Political News: सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल यानि सीपीपी का अध्यक्ष चुन लिया गया..इस प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी सांसदों की बैठक में रखा था, जिसका गौरव गोगोई , के सुधाकरन और तारिक अनवर ने समर्थन जताया…और उसके बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी के नाम की मुहर लग गई…लेकिन विपक्ष के नेता का क्या…ये पद अभी भी बिना अध्यक्ष का ही है…जबकि कल मोदी सरकार की नई कैबिनेट कल शपथ लेने जा रही है…सारे मंत्रियों के नाम करीब करीब तय हो चुके हैं। हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया जाए। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी ही लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने हों और राहुल संसद में प्रधानमंत्री के सामने उन मुद्दों को पुरजोर तरीकों से उठाएं, जिन मुद्दों के दम पर पार्टी ने चुनाव में सफलता हासिल की है।
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने एक प्रस्ताव पास किया है और राहुल गांधी से प्रार्थना की है कि वो लोकसभा में नेता विपक्ष का पद लें। वो इस पर जल्द फैसला लेंगे वो इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। हालांकि राहुल गांधी ने इस प्रस्ताव को अभी स्वीकार नहीं किया है। वो लोकसभा में नेता विपक्ष बनेंगे या नहीं इस पर विचार करने के लिए उन्होंने समय मांगा है…अगर राहुल गांधी विपक्ष की आवाज बने तो अब तक कमजोर दिख रही कांग्रेस विपक्ष में भी मजबूत दिखेगी और कांग्रेस को चुनावों में इसका सीधा फायदा मिलेगा
संविधान के अनुसार नेता विपक्ष आधिकारिक पद होता है। इसे कैबिनेट मंत्री के बराबर का दर्जा और उसे मिलने वाली सभी सुविधाएं हासिल होती हैं। नेता विपक्ष ईडी-सीबीआई के प्रमुख की नियुक्ति सहित कई महत्त्वपूर्ण समितियों में शामिल होता है। नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी लोकसभा के पटल से लेकर संसद के बाहर तक मजबूती के साथ अपनी बात रख सकेंगे और महत्त्वपूर्ण मुद्दों को उठा सकेंगे।इसके साथ ही साथ राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी को उत्तर से लेकर दक्षिण तक संतुलन बनाने में भी मदद मिलेगी…और यही वजह है कि पूरी कांग्रेस पार्टी ये चाहती है कि राहुल गांधी ही नेता विपक्ष बनें।
राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए लाए गए प्रस्ताव के अलावा भी बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए जिसमें एक बड़ा फैसला ये है कि कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि भविष्य में भी इंडिया गठबंधन बना रहेगा।…लेकिन जिस बात की कांग्रेस समर्थकों को उम्मीद थी…वो उम्मीद अभी भी पूरी नहीं हुई है।