Politics News: क्या मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में बीजेपी चुनाव जीत पायेगी ?
Politics News: चुनावी राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में बीजेपी की मुश्किलें पहले से ज्यादा बढ़ती जा रही है। बीजेपी इस बात का दावा अभी नहीं कर सकती कि इन तीन राज्यों में उसकी जीत हो सकती है। हालिया सर्वे से पता चलता है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी 100 से कम सीट मिलने की उम्मीद है ऐसे में वह सरकार बनाने से चूक सकती है। उधर छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है जिसकी पहुँच जनता के बीच हो। कर्नाटक में एंटी इंकम्बेंसी से बीजेपी को हानि हो सकती है। कर्नाटक में मौजूदा सरकार से जनता काफी नाराज है।
बीजेपी के अंदुरुनी सर्वे से सबसे ज्यादा परेशानी बीजेपी को मध्यप्रदेश में हो रही है। कहा जा रहा है कि अभी तक कई सर्वे यहां कराये गए हैं लेकिन बीजेपी को 80 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रही है। बहुमत का आंकड़ा 116 का है। सीटों पर नजर लगाए बैठी है जहां और पार्टी के जरिए त्रिकोणीय लड़ाई में लाभ पा सके। लेकिन वह भी फिलहाल सफल होता नहीं दिख रहा। कांग्रेस मध्यप्रदेश की तैयारी की है। बीजेपी को अब शिवराज चौहान के चेहरे पर वोट नहीं मिलेंगे ये बातें भी सर्वे में दिख रही है। शिवराज चौहान यहां 16 साल से सीएम है और जनता के बीच उनका इकबाल अब चूक सा गया है। यह बात और है कि मध्यप्रदेश में संघ का गढ़ है लेकिन संघ अभी अब सीट बढ़ाने की स्थिति में नहीं है।
मध्यप्रदेश से भी ज्यादा चुनौती बीजेपी को छत्तीसगढ़ में मिलती दिख रही है। लम्बे समय तक बीजेपी ने यहां राज तो किया लेकिन अभी कोई ऐसा नेता नहीं है जो पार्टी को जीत दिला सके। पिछले पांच साल में बीजेपी ने कोई बड़ा आंदोलन भी खड़ा नहीं किया है। उधर बघेल सरकार के सामने कोई बीजेपी नेता टिक भी नहीं पा रहा है। बीजेपी के पास यहाँ को सीएम चेहरा भी नहीं है।
बघेल की राजनीति अभी सभी वर्गों के बीच चल रही है और सभी वर्ग के लोग बघेल के साथ जुड़ भी गए हैं पिछले चुनाव में राज्य के 90 सीटों में से कांग्रेस को 71 सीटें मिली थी जबकि बीजेपी के पास 14 सीटें रह गई थी। यह बात और है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहा है लेकिन बघेल की राजनीति के सामने अभी कोई रास्ता बीजेपी को दिख नहीं रहा है।
Read: Latest Politics News and Updates at News Watch India
उधर कर्नाटक में हाल में ही संघ ने सर्वे कराया है। जानकारी के मुताबिक़ इस सर्वे में 70 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रही है। बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है। राज्य की बोम्मई सरकार काफी बदनाम है और पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी। हालांकि बीजेपी किसी भी सूरत में कर्नाटक को जितना चाहती है। अगर कर्नाटक हाथ से निकल गया तो दक्षिण का यह किला भी बीजेपी का खत्म हो जाएगा और फिर इसका असर आगामी पर भी पड़ेगा