Politics News: कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी की हार क्या हुई महाराष्ट्र से बीजेपी (BJP) के खिलाफ दावे किए जाने लगे। जी हां उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत से और (BJP) की हार से काफी खुश दिखे। कर्नाटक विधान सभा (Karnataka Legislative Assembly) के नतीजों से इतने उत्साहित हो गए हैं कि उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है.
संजय राउत ने कहा कि “कर्नाटक तो झांकी है अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी” है। साथ ही राउत ने कहा कर्नाटक की जनता ऐसी किसी भी तानाशाही को पराजित कर छिन्न भिन्न कर सकती है। कांग्रेस के जीतने का मतलब है कि बजगंरबली कांग्रेस के साथ थें। हमारे गृहमंत्री जी (अमितशाह) तो कह रहे थें कि बीजेपी हार गई तो दंगे होंगे। क्या हुआ कुछ बिगड़ता हुआ दिखा। कर्नाटक शांत है और खुश है। कहां हैं दंगे ?संजय राउत यही नही रूके उन्होंने आगे कहा कि “मोदी लहर खत्म हो चुकी है और अब हमारी लहर पूरे देश में आ रही है”।
दरसल, कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) की 224 सीटों में 135 सीटों से शानदार प्रदर्शन किया है। तो वहीं बीजेपी (BJP) महज 66 सीटों तक ही सिमटकर रह गई, जेडीएस (JDS) तो 19 सीटों में ही चित हो गई। इस बार कर्नाटक विधानसभा का चुनाव बेहद ही अहम रहा है। क्योकि यहां सत्ता परिवर्तन होने की जो रीति थी। इस रिति को बदलने की स्थिति लगातार जारी रही। कांग्रेस की जीत के साथ राज्य में हर 5 साल में सत्ता रीति कायम रही। दूसरी अहम कड़ी देखी जाए तो कांग्रेस (Congress) ने बंपर जीत से वापसी करते हुए दक्षिण भारत में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया।
Read Also : karnataka Election News in Hindi – News Watch India
बीजेपी (BJP) को करारी हार देते हुए कांग्रेस (Congress) ने भारी मतों से वापसी की है। इससे कांग्रेस की सियासी छवि तो उजागर हुई है बल्कि, 2024 के लोकसभा के चुनाव में उसकी उम्मीदों और विपक्षी दलों की एकजुटता को ताकत देने वाली भी साबित हुई। इससे 2024 ही नहीं बल्कि, इस साल के आखिरि में होने वाले एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की संभावनाओं को बल मिल सकता है।