Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर प्रशांत किशोर ने कसा नीतीश कुमार पर तंज, कहा- इतिहास में उन्हें दोषी ठहराया जाएगा
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वक्फ बिल को लेकर बीजेपी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा, जब इस कानून का इतिहास लिखा जाएगा तो इस कानून को बनाने का दोष बीजेपी से ज्यादा नीतीश जी पर आएगा।
Waqf Amendment Bill: सरकार ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वह बुधवार को दोपहर 12 बजे लोकसभा में वक्फ बिल पेश करेगी। अब जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने वक्फ बिल पेश किए जाने को लेकर बीजेपी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को घेरा है। प्रशांत किशोर ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसे मुसलमानों और हिंदुओं के खिलाफ नहीं देखता।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, मैं इसे इस नजरिए से देखता हूं कि अगर हम बिल की मेरिट को एक तरफ रख दें, तो जब देश आजाद हुआ, उस समय हमारे संस्थापकों ने जो प्रतिबद्धताएं की थीं, अगर आप उन प्रतिबद्धताओं और आश्वासनों से हटते हैं, तो यह इस पीढ़ी के लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे उन प्रतिबद्धताओं पर खरे उतरें। अगर आप उनमें कोई ऐसा बदलाव कर रहे हैं जिससे कोई वर्ग प्रभावित होता है, अगर कोई वर्ग उससे प्रभावित होता है, तो ऐसे कानून बनाने से पहले ऐसे वर्गों को विश्वास में लिया जाना चाहिए। वक्फ बिल से मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग खुद को खतरा महसूस कर रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि सरकार जल्दबाजी में और कहीं न कहीं ध्रुवीकरण की राजनीति को देखते हुए कानून बना रही है।
पढ़े : महिला को सीएम ने अपनी तरफ खींचा…नीतीश कुमार मंच पर क्या हरकत कर गए? वीडियो शेयर कर RJD ने हमला बोला
प्रशांत किशोर ने बीजेपी को घेरा
प्रशांत किशोर ने बीजेपी को लेकर कहा, मुझे नहीं पता कि उन्हें वक्फ की जमीन की कितनी परवाह है। मुझे यह भी नहीं पता कि उन्हें वक्फ की संपत्ति और उसकी गतिविधियों की कितनी परवाह है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, उन्हें बस इस बात की परवाह है कि यह हिंदू-मुस्लिम मुद्दा चलता रहे।
#WATCH | Patna, Bihar: On Waqf Amendment Bill, Jan Suraaj party Founder Prashant Kishor says, "It is unfortunate. I don't see this as against Muslims or against Hindus…If you deviate from the commitments and assurances that our founding fathers gave to different sections of… pic.twitter.com/RL7P2mRKBW
— ANI (@ANI) April 1, 2025
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, दूसरी बात यह है कि सरकार के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है। वे कानून बनाने में इसलिए सक्षम हैं क्योंकि नीतीश कुमार जैसे लोग सरकार के समर्थन में खड़े हैं। क्योंकि अगर नीतीश कुमार जैसे नेता लोकसभा में इस बिल के पक्ष में वोट नहीं करेंगे तो सरकार किसी भी हालत में यह कानून नहीं बना सकती।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इतिहास में उन्हें दोषी ठहराया जाएगा
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी वाले मुसलमानों को अपना वोटर नहीं मानते हैं। उन्हें अपना समर्थक नहीं मानते हैं, एक तरह से ये राजनीतिक खींचतान और लड़ाई है, लेकिन जब नीतीश कुमार जैसे लोग मुसलमानों से रोज कहते हैं कि हम आपके हितैषी हैं, तो ऐसे लोगों को ये चिंता जरूर करनी चाहिए कि जब आप गांधी की बात करते हैं तो क्या वक्फ कानून के पक्ष में वोट देकर अपना दोहरा चरित्र नहीं दिखा रहे हैं। जब इस कानून का इतिहास लिखा जाएगा तो इस कानून को बनाने का दोष बीजेपी से ज्यादा नीतीश जी पर आएगा।
#WATCH | Patna, Bihar: On Bihar CM Nitish Kumar's silence on Waqf Amendment Bill but JD(U) supporting it, Jan Suraaj party Founder Prashant Kishor says, "This is an old tactic of Nitish Kumar…He voted in support of CAA-NRC. I was a member of his party at that time…It had been… pic.twitter.com/WlUQ2hDvAj
— ANI (@ANI) April 1, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
यह भाजपा का भी नहीं है
उन्होंने आगे कहा, यह नीतीश जी का पुराना तरीका है, नीतीश कुमार ने सीएए-एनआरसी के पक्ष में वोट किया था और उस समय मैं उनकी पार्टी में था। पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया और नीतीश कुमार ने लंबा भाषण दिया कि हम इस कानून के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं और संसद में जाकर इसके पक्ष में वोट किया। जब मैंने इस बारे में सीधे नीतीश कुमार से बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि पत्रकारों से कह दो कि यह बिल बिहार में लागू नहीं होगा। उस समय मुझे लगा कि यह व्यक्ति किसी का नहीं है, यह भाजपा का भी नहीं है। न ही यह मुसलमानों का है। हर वर्ग को खुश करना और मूर्ख बनाना इनकी पुरानी नीति रही है। लोग नीतीश कुमार के इस चरित्र को देख रहे हैं और अब वे इससे तंग आ चुके हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV