UP Varanasi News: काशी में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों शोरों पर, सनातन धर्म पंडाल में इस बार शीश महल में विराजेगी मां दुर्गा
Preparations for Durga Puja are in full swing in Kashi, this time Maa Durga will be seated in the Sheesh Mahal in the Sanatan Dharma pandal
UP Varanasi News: भगवान शिव की नगरी में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है। भव्य पूजा पंडालून के साथ मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस बार सनातन धर्म इंटर कॉलेज में शीश महल में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित होगी, जिसे जयपुर के कलाकार आशीष बना रहे हैं। आज कार्यवाहक अध्यक्ष ने बातचीत में बताया कि, इस बार मां दुर्गा की सबसे ऊंची प्रतिमा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में स्थापित की जाएगी। जिसमें मां दुर्गा महिषासुर मर्दिनी महिषासुर का वध करते दिखेंगी। सनातन धर्म पूजा पंडाल समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल और महासचिव मुकेश जायसवाल ने बताया कि, पिछले 2 महीने से पंडाल में तैयारी चल रही हैं। इस बार हम लोगों ने दुर्गा पूजा में मां भगवती को अर्धनारीश्वर के दर्शन जनता को कराएंगे। वही कार्यवाहक अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने कहा कि इस बार बनारस के लिए एक अनोखा पंडाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज का होगा, जो जयपुर का शीश महल मैं है। मां भगवती बिराजेगी सूरज जायसवाल ने बताया कि इस बार 25 फुट की शिवलिंग बनाई जा रही है, जिसमें मां भगवती उस शिवलिंग से प्रकट होकर महिषासुर का वद करेंगे। इस बार हम लोग मां भगवती के अर्धनारीश्वर रूप का भी दर्शन जनता को कराएगे।