ट्रेंडिंगन्यूज़

सेंट्रल जेल के बंदी प्रकाश ने हाईस्कूल मे हासिल किये 70.5 फीसदी अंक, बरेली मंडल की जेलों में पाया पहला स्थान

बरेली: बरेली की सेंट्रल जेल की चारदीवारी में रहने वाले युवाओं ने भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल-इंटर परीक्षा में कई बंदियों के अच्छे परिणाम आये हैं। इस जेल में बंद प्रकाश ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा दी थी और उसने परीक्षा में 70.5 प्रतिशत अंक पाकर बरेली मंडल की जेलों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। जेल प्रशासन बंदियों की पढ़ाई को लेकर उन्हें किताबें और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराकर पढ़ाई करने का प्रोत्साहित करता है।

सेंटर जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आर एन पांडे ने बताया कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में यहां बंद कैदियों ने भी आम विद्यार्थियों की जेल के अंदर ही परीक्षाएं दी थीं। जो कैदी किसी ना किसी जुर्म की सजा काट रहे हैं, जेल के अंदर रहकर भी उन्होने अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की है। बरेली के सेंट्रल जेल में सजा काट रहे 10 बंदियो ने हाई स्कूल की परीक्षा पास की है, जबकि 12 बंदियों ने इंटर की परीक्षा पास करके जेल के अंदर शिक्षा की लौ जलाने का काम किया है ।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 5 और मामले दर्ज, कुल 9 मामले में अब तक 118 लोग गिरफ्तार

वरिष्ठ जेल अधीक्षक आर एन पांडे ने कहा कि सेंट्रल जेल में अधिकतर बंदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। इनमें से कुछ बंदियों में पढ़ने का जज्बा है और वह जेल के अंदर रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं। इसी लिए उन्होने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा फार्म भरे और परीक्षा देकर अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरएन पांडे और डिप्टी जेलर प्रशांत कुमार ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने वाले सेंट्रल जेल के बंदियों को फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी। हाई स्कूल और इंटर परीक्षा पास पर जेल अधिकारियों के हाथों मिठाई खाकर बंदी काफी खुश नजर आए।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button