ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

प्रियंका की बेटी 100 दिन बाद लौटी घर, मदरहुड को कर रही इंजॉय, काम पर दोबारा लौटी एक्ट्रेस

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनसक्यूट कपल में से गिने जाते है. फैंस उन दोनों की कोई भी पोस्ट देखना मिस नहीं करते है. बता दें कि निक और प्रियंका के लिए मदर्स डे बहुत ही ज्यादा खास रहा क्योंकि दोनों ने अपनी बेटी के जन्म के 100 दिन बाद उसे घर लेकर आए है.

प्रियंका निक को इसी साल के शुरुआत में पैरेंट्स बनने की खुशी मिली थी. लेकिन बेटी का जन्म प्री मेच्योर हुआ था. जिसके कारण उसे NICU में रखा गया था.

Priyanka Chopra की नन्ही परी 100 दिनों के बाद अस्पताल

फिलहाल कपल ने  खुशखबरी देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे. हम जानते हैं कि ये सिर्फ हमने ही नहीं हमारे जैसे तमाम लोगों ने भी ऐसा ही एक्सपीरिएंस किया होगा. उन्होंने आगे लिखा कि NICU (नियो नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद आखिरकार हमारी नन्हीं परी घर आ गई है. प्रत्येक परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विश्वास की आवश्यकता होती है. हमारे लिए बीते कुछ महीने चुनौतीपूर्ण रहे. पीछे मुड़कर देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि हर पल कितना कीमती और परफेक्ट है. हम बहुत खुश हैं कि हमारी छोटी बच्ची आखिरकार घर आ गई है. हम लॉस एंजिल्स के रेडी चिल्ड्रन ला जोला और सीडर सिनाई अस्पताल के हर डॉक्टर-नर्स और विशेषज्ञ को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हर कदम पर हमारा साथ दिया. हमारी जिंदगी का अगला अध्याय अब शुरू होने जा रहा है. मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं.’

बेटी को 100 दिन बाद अस्पताल से घर लाने के बाद काम पर निकलीं Priyanka  Chopra, सेट से शेयर की फोटो - Priyanka Chopra back to work Citadel shoot  after welcoming baby

और पढ़े- लॉक अप शो के बाद सुर्खियों में बनी मुनव्वर की गर्लफ्रेंड, लोगों पर छाया उनकी सुन्दरता का जादू

प्रियंका आजकल अपने मदरहुड को खूब इनज्वॉय कर रही है. और ज्यादतर समय अपनी बेटी के साथ बिता रही. लेकिन प्रियंका दोबारा काम लौट आई है. उन्होंने शूटिंग लोकेशन की फोटो भी शेयर की है. जिसमें वो रेड कलर के आउटफिट में गॉर्जियस लग रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो सिटाडेल की शूटिंग पर लौट आई हैं.  

When Priyanka Chopra And Nick Jonas Gave Ultimate Relationship Goals To  Fans - Priyanka Chopra And Nick Jonas For Ultimate Relationship Goals:  प्रियंका-निक से लें प्यार भरे रिलेशनशिप की प्रेरणा
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button