Pulwama Attack: पुलवामा हमले पर पाकिस्तान का कबूलनामा! एयर वाइस मार्शल ने खुद खोली साजिश की पोल
Pulwama Attack: 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की पोल अब खुद उसके उच्च अधिकारियों ने खोल दी है। पाकिस्तान वायु सेना के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस हमले को "रणनीतिक चतुराई" करार दिया है।
Pulwama Attack: 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की पोल अब खुद उसके उच्च अधिकारियों ने खोल दी है। पाकिस्तान वायु सेना के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस हमले को “रणनीतिक चतुराई” करार दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के समझौते के बाद यह बयान आया है, जिससे पाकिस्तान के आतंकी हमलों में संलिप्त होने की पुष्टि होती नजर आ रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद विदेशी पत्रकारों के बीच औरंगजेब अहमद ने जिस तरह पुलवामा हमले की बात की, उसने पाकिस्तान की आतंकी रणनीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read More: Donald Trump: भारत-पाकिस्तान ने किया तत्काल युद्धविराम का फैसला- डोनाल्ड ट्रंप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलवामा हमले को बताया “रणनीतिक प्रतिभा”
पाकिस्तान वायु सेना के जनसंपर्क महानिदेशक औरंगजेब अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर पाकिस्तान की जमीन, आसमान या पानी को खतरा है, तो कोई समझौता नहीं होगा… हमने पुलवामा में अपनी प्रतिभा से यह संदेश देने की कोशिश की और अब हमने अपनी रणनीतिक कुशलता भी दिखा दी है।” उनके इस बयान से स्पष्ट है कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की गहरी योजना का हिस्सा था, जिसे अब तक वह दुनिया के सामने नकारता रहा है।
पुलवामा हमले में मारे गए थे 40 भारतीय जवान
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने अंजाम दिया था। जवाब में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित JeM के आतंकी शिविरों पर एयरस्ट्राइक कर करारा जवाब दिया था।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
औरंगजेब अहमद के इस बयान का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा।एक एक्स यूजर ने लिखा, “क्या उन्होंने वाकई पुलवामा हमले को कबूल किया है?” दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “यह पाकिस्तान की सच्चाई है – खुलेआम स्वीकार कर लिया गया है कि 40 भारतीय जवानों की शहादत में उनका हाथ था।”तीसरे यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान ने अभी कबूल किया है! ‘पुलवामा सामरिक रूप से शानदार था।’ यह सीधे तौर पर राज्य प्रायोजित आतंकवाद का कबूलनामा है।”
Read More: Pakistan IMF Loan: पाकिस्तान ने IMF से मांगा कर्ज, भारत ने किया पुरजोर विरोध
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने की मांग
पाकिस्तान के एक उच्च सैन्य अधिकारी द्वारा खुले मंच पर दिए गए इस बयान ने एक बार फिर पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर किया है। अब सवाल उठता है कि क्या भारत इस बयान को संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक मंचों पर रखेगा? क्योंकि यह स्वीकारोक्ति बताती है कि पुलवामा हमला महज एक आतंकी गतिविधि नहीं बल्कि एक राज्य-प्रायोजित ऑपरेशन था।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV