बरेली। थाना शीशगंज क्षेत्र के गांव जियानगला में एक युवक को अल्प संख्यक युवती के साथ प्रेम करना महंगा पड़ गया। हिन्दू युवक के साथ बेटी का इश्क लड़ना युवती के परिजनों को जरा भी गंवारा नहीं हुआ। प्रेमिका के परिजनों ने मुस्लिम युवती से प्रेम की सजा सुनील को उसकी हत्या करके और शव को गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटकाकर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जियानगला में प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या मामले में प्रेमी-प्रेमिका के अलग-अलग समुदाय के होने कारण दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हैं। पुलिस प्रशासन ने गांव में सामुदायिक तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी है। मृतक युवक के पिता के युवती के परिवार के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस नामजद आरोपियों को तलाश में छापेमारी कर रही है।
शीशगंज पुलिस का कहना है कि गांव जियानगला में रहने वाले आशाराम के पुत्र सुनील (22) का गांव में ही रहने वाली एक मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण घटना का अंजाम दिया गया है। उधर मृतक सुनील के पिता आशाराम का का कहना है कि कुछ महीने उन्हें इस बात की जानकारी होने पर कुछ मुस्लिम लोगों ने सुनील को मुस्लिम प्रेमिका से दूर रहने न रहने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
इस बात को लेकर गांव में पंचायत हुई थी और हमारा युवती के परिवार के लोगों के बीच बैठकर इस बात को लेकर समझौता हुआ कि लड़का और लड़की एक दूसरे से नहीं मिलेंगे और एक दूसरे के घर की ओर भी नहीं जाएंगे। इसके बावजूद युवती के परिजनों ने सुनील की हत्या कर दी।
बताया गया है कि सुनील की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका का सोशल मीडिया पर लगातार कई आपत्तिजनक फोटो वायरल हो रहे हैं, जिससे मुस्लिम धार्मिक उन्मादी लोगों काफी नाराज हैं। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के चलते गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया।