न्यूज़मनोरंजन

Pushpa 2 Latest News: पुष्पा 2′ की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन को रश्मिका मंदाना से मिला नायाब तोहफा

Pushpa 2 Latest News: Before the release of 'Pushpa 2', Allu Arjun got a unique gift from Rashmika Mandanna.

Pushpa 2 Latest News: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनकी ‘पुष्पा 2’ की को-स्टार रश्मिका मंदाना से एक खास दिवाली तोहफा मिला है। रश्मिका ने अल्लू अर्जुन को चांदी का एक तोहफा और मिठाई भेजी, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा हाथ से लिखा नोट भी दिया।

अल्लू अर्जुन (Allu arjun) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर एक प्यारा-सा पल शेयर किया है, जिसमें उनकी ‘PUSHPA 2′ की को-स्टार रश्मिका मंदाना का दिल छू लेने वाला जेस्चर देखने मिल रहा है।’पुष्पा: द राइज’ में श्रीवल्ली के किरदार से मशहूर हुई एक्ट्रेस ने अपने इस इमोशन से भरे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने एक्टर को एक तोहफा भेजा है और हाथ से लिखा एक पैगाम भी।

अल्लू अर्जुन ने एक भावपूर्ण संदेश भेजा और साथ ही रश्मिका द्वारा दिए गए एक शानदार उपहार की झलक भी दिखाई ।अपने पोस्ट में उन्होंने रश्मिका को धन्यवाद देते हुए उनके इस व्यवहार की सराहना की है। उन्होंने इस तरह से यह भी बताया है कि उनके बीच ऑफ-स्क्रीन भी एक गहरी दोस्ती है।

रश्मिका मंदाना का अल्लू अर्जुन को तोहफा


रश्मिका के हाथ से लिखे नोट में वह कह रही हैं, ‘मेरी मां ने कहा था कि किसी को चांदी का तोहफा देने से उसे सौभाग्य प्राप्त होता है। मुझे उम्मीद है कि यह छोटी-सा चांदी का तोहफा और मिठाई आपके लिए और ज्यादा सौभाग्य, सकारात्मकता और प्यार लेकर आएगी। आपको और आपके खूबसूरत परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। खूब प्यार, रश्मिका मंदाना।’

अल्लू अर्जुन ने रश्मिका को कहा धन्यवाद


इसके जवाब में, अल्लू ने लिखा, ‘थैंक यू डियर। अब बहुत सारे लक की जरूरत है।’ रश्मिका, जिन्हें प्यार से ‘अशर्फी गर्ल’ बुलाया जाता है, ‘पुष्पा: द रूल’ के मच अवेटेड सीक्वल में श्रीवल्ली के किरदार में लौटने वाली हैं। फैंस उनके इस किरदार में को दोबारा देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। लेकिन उसके पहले ही इसने एक हजार करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

श्रीवल्ली हालिया सिनेमा के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक बन गई हैं और रश्मिका की परफॉर्मेंस ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा है। जैसे ही वह बड़े पर्दे पर अपनी वापसी के लिए तैयार हो रही हैं, अल्लू अर्जुन को दिया गया उनका खूबसूरत तोहफा उनके बीच के प्यार और इज्जत भरे रिश्ते को दर्शाता है, जो न सिर्फ स्क्रीन पर, बल्कि असल ज़िंदगी में भी गहरा है।

जीवन की छोटी-छोटी चीज़ों की अहमियत समझना जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाती हैं। जैसे श्रीवल्ली ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है, वैसे ही रश्मिका भी गर्मजोशी, आशा और प्यार की मिसाल बन चुकी हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button