सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open 2022) में भारत की शानदार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने इतिहास रच दिया है. सिंधु ने चीन की खिलाड़ी वांग झी यी (Wang Zhi Yi) को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है।. इससे पहले पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे गेमों में हराया था.
वहीं अब पीवी फाइनल मैच में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से करारी हार दी. सिंधु के लिए दुनिया की नंबर-11 रैंकिंग वांग जी यी को हराना इतना आसान नहीं था. सेमीफाइनल में सिंधु ने 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आई थीं। लेकिन सिंधु ने शानदार खेल दिखाया और उन्हें भी रहा दिया।
ये भी पढ़ें : विराट पर लटकी तलवार! कौन लेगा प्लेइंजी-11 में उनकी जगह, ये दो खिलाड़ी हैं पहली पसंद
सिंधु ने पहले गेम को एकतरफा तरीके से 12 अंकों के अंतर से 21-9 से जीता. हालांकि दूसरे गेम में उन्हें चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली और उन्हें दूसरा गेम 11-21 से गंवाना पड़ा. लेकिन सिंधु वापसी करने के लिए जानी जाती हैं और आज फिर उन्होंने यही करके दिखाया और तीसरे गेम में कड़े मुकाबले के बावजूद लगातार 3 अंक झटक कर 6 प्वाइंट के अंतर से 21-15 से गेम और 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया.