उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: शाल ओढ़ाकर किया रब्बानी अंसारी को सम्मानित



UP Bijnor News: नहटौर-बुनकर मज़दूर विकास समिति के प्रदेश महासचिव युवा रब्बानी अंसारी को सराय मीर नगीना में शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया है।

अपने सम्मान समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए रब्बानी अंसारी ने कहा कि वो हमेशा अपने मोहब्बत करने वाले दोस्तों के कर्ज़दार और शुक्र गुज़ार रहेंगे।जिन्होंने उन्हें इतनी मोहब्बत और प्यार दिया है। रब्बानी अंसारी ने सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो अपने को इस क़ाबिल नहीं समझते हैं मगर दोस्तों और चाहने वालों की मोहब्बत उन्हें हमेशा प्रेरित करती है। कि जो समाज और देश के लिए कर सकते हैं,उन्हें बराबर करते रहना चाहिए।

रब्बानी अंसारी ने कहा कि समाज उस इंसान को हमेशा याद रखता है,जो समाज और देश के लिए कुछ करता है।लिहाज़ा हमें चाहिए कि हम समाजसेवा में आगे बढ़ कर अपना योगदान और सहयोग देते रहें। रब्बानी अंसारी ने नौजवान दोस्तों का आह्वान करते हुए कहा कि ठंड का मौसम शुरू होने वाला है,लिहाज़ा जब हम अपने और अपने परिवार के लिए कुछ ख़रीदें तो अपने ग़रीब रिश्तेदारों और पड़ोसी भाईयों का भी ख़याल रखें।ताकि उन्हें ठंड के मौसम में कोई परेशानी और दिक्कत ना होने पाये।

रब्बानी अंसारी एक बेहतरीन समाजसेवी भी है,और जब भी उन्हें समाज सेवा करने का मौका मिलता है,वह उस मौके को हाथ से निकलने नहीं देते।और समाज सेवा में लगे रहते हैं।यही कारण है,कि आज उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button