Radhika Yadav Murder Case Update: धंधा’ करवाने से लेकर कत्ल तक… राधिका की दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे
10 जुलाई को टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने घर में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अब राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें साझा कर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं
Radhika Yadav Murder Case Update: युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ चुका है। उनकी करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर सामने आकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे इस मामले में राधिका के पिता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
हत्या की पहले ही हो चुकी थी प्लानिंग
हरियाणा के गुरुग्राम की युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के बाद उनकी ‘बेस्ट फ्रेंड’ होने का दावा करने वाली हिमांशिका सिंह राजपूत ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने राधिका के पिता दीपक यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमांशिका का दावा है कि राधिका की हत्या की योजना पहले से ही बना ली गई थी।
“पिता के दोस्त ताने मारते थे, कहते थे ‘धंधा करवा दो'”
हिमांशिका के मुताबिक, वह राधिका को पिछले 10 साल से जानती थीं। उन्होंने बताया कि राधिका के पिता अपने उन दोस्तों से प्रभावित थे जो राधिका की सफलता से जलते थे। ये लोग दीपक को ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहे हैं। इतना ही नहीं, वे राधिका के छोटे कपड़े पहनने और मेकअप करने पर भी उन्हें भड़काते थे। हिमांशिका ने तो यहां तक कहा कि कुछ ने उन्हें ‘धंधा’ करवाने की सलाह तक दे दी थी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
परिवार के दबाव में रील्स बनाना छोड़ा
हिमांशिका के अनुसार, राधिका का परिवार बेहद रूढ़िवादी (conservative) सोच वाला था। वे ‘लोग क्या कहेंगे’ की मानसिकता से ग्रस्त थे। राधिका को वीडियो बनाना और सोशल मीडिया पर रील्स डालना बहुत पसंद था, लेकिन परिवार के दबाव में उन्होंने यह सब छोड़ दिया था। उन्हें घर में हर छोटी-बड़ी बात का जवाब देना पड़ता था। हिमांशिका ने यह भी बताया कि अगर राधिका उनके साथ होती थी, तो भी उनका परिवार वीडियो कॉल के जरिए यह सुनिश्चित करता था।
“मौत से 10 दिन पहले राधिका ने मानी थी परिवार की बात”
हिमांशिका (Himanshika) ने खुलासा किया कि राधिका (Radhika) ने अपनी मौत से सिर्फ 10 दिन पहले परिवार से कह दिया था कि वह उनकी शर्तों के मुताबिक जीने को तैयार है। वह पूरी तरह से टूट चुकी थी और परिवार के दबाव के आगे झुक गई थी। इसके बावजूद, हिमांशिका का दावा है कि दीपक ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
हिमांशिका ने ‘लव जिहाद’ (love jihad) के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और इसके सबूत की मांग की। उन्होंने बताया कि राधिका को जिस म्यूजिक वीडियो (music video) शूट के लिए बुलाया गया था, वहां पिता दीपक ने ही उसे छोड़ा था। हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका की हत्या 3 दिन पहले से प्लान की गई थी।
पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार
बता दें पुलिस (police) ने राधिका के पिता दीपक यादव को हिरासत मे ले लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस (police) इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हत्या (murder) के पीछे की असल वजहों का पता लगाया जा सके।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी