नई दिल्ली: अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर फिर से हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयोगशाला के नए प्रयोग से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों ख़तरे में है. उन्होंने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा कि हर साल 60,000 सैनिक रिटायर होते हैं, उनमें से सिर्फ 3000 को ही सरकारी नौकरी मिल रही है. चार वर्ष के ठेके पर हज़ारों की संख्या में रिटायर होने वाले अग्निवीरों का भविष्य क्या होगा? प्रधानमंत्री
की प्रयोगशाला के इस नए Experiment से देश की सुरक्षा और युवाओं का भविष्य दोनों खतरे में हैं.”
ये भी पढ़ें : Oppo ने लांच किया अपना धांसू फीचर वाला स्मार्टफोन, जानें क्या हैं इसकी खूबियां?
बता दें कि जून महीने में ही मोदी सरकार ने सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी,
हालांकि इस योजना के कारण सरकार को काफी विरोध प्रदर्शन भी झेलना पड़ता है। युवाओं ने बिहार, उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड, राजस्थान तक में हिंसक रूप से विरोध प्रदर्शन किया. देश के कई इलाकों में काफी उग्र प्रदर्शन भी हुआ था।