Rahul Gandhi Bihar Visit: ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ यात्रा लेकर बिहार की सड़कों पर निकले राहुल गांधी, उमड़ा जनसैलाब
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। राहुल गांधी कन्हैया कुमार द्वारा बिहार में निकाले जा रहे 'पलायन रोको, रोजगार दो' मार्च में शामिल हुए। पिछले 3 महीने में यह तीसरा मौका है जब राहुल गांधी बिहार आए हैं।
Rahul Gandhi Bihar Visit: बिहार में वैसे तो साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इसके लिए राजनीतिक बिसात अभी से बिछनी शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 3 महीने के अंदर तीसरी बार बिहार पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर वे बेगूसराय में कन्हैया कुमार द्वारा निकाली जा रही पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में शामिल हुए।
इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। सुभाष चौक पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार का स्वागत किया। यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेना में लंबित भर्ती को पूरा करने की मांग की है।
पढ़े : राहुल गांधी 7 अप्रैल को बेगूसराय में ‘रोको पलायन, दो नौकरी’ अभियान चलाएंगे.
कन्हैया कुमार ने ‘पलायन रोको, रोजगार दो’ मार्च की शुरुआत की है। मार्च के बाद राहुल पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में शामिल होंगे। मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी पर फूल बरसा रहे हैं।
बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 6, 2025
लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।
आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए -… pic.twitter.com/LhVUROFCOW
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कांग्रेसी सफेद टी-शर्ट में आए नजर
यात्रा शुरू करने से पहले राहुल ने पदयात्रियों से सफेद टी-शर्ट पहनने को कहा था। यही वजह है कि कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर सफेद टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। बेगूसराय के बाद राहुल ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिए पटना रवाना होंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राहुल संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भी होंगे शामिल
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और पार्टी नेता व विधायक शकील अहमद खान ने बताया कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा पर आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे। गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (एसकेएमएच) में आयोजित संविधान रक्षा सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी संवाद कर सकते हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV