UP Hamirpur News: चाइनीज लहसुन पर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब हमीरपुर खाद्य विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है। फूड विभाग की टीम ने सब्जी दुकानदारों की स्टॉक और दुकानों में छापेमारी की और चाइनीज लहसुन की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है की, जिनके पास भी चाइनीज लहसुन पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लहसुन को जब्त कर नष्ट किया जाएगा।
हाई कोर्ट की चाइनीज लहसुन पर बिक्री पर रोक निर्देशों के बाद हमीरपुर जिले में खाद्य विभाग द्वारा सब्जी स्टॉकिस्ट और सब्जी दुकानदारों के यहां छापेमारी शुरू की गई है। चीनी लहसुन को लेकर सब्जी दुकानदारों को बिक्री ना करने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य विभाग की छापेमारी से लहसुन विक्रेता सब्जी दुकानदारों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान टीम ने सब्जी विक्रेताओं को चीनी लहसुन नहीं बचने के सख्त निर्देश दिए हैं और चाइनीज़ लहसुन पकड़ा जाने पर उसे तत्काल नष्ट करने के निर्देश हैं। अधिकारियों ने चाइनीज लहसुन की जांच कर सख्त हिदायत भी दी कि चाइनीज लहसुन अगर बिकने के लिए आता है तो उसकी सूचना दी जाए।