राजस्थान

Rajasthan News: राजस्थान में दो राजपूत नेताओं में ‘खूनी’ लड़ाई समझौते पर आई!

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में दो राजपूत नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि एक शेर था तो दूसरा बब्बर शेर…दोनों के बीच में लड़ाई की वीडियो सामने आई तो सवाल खड़े होने लगे। लेकिन अब दोनों गुटों में समझौता हो गया है। जी हां देर रात दोनों की बैठक हुई और कहा गया कि गलत फहमी की वजह से ये खूनी संघर्ष हुआ है।
दरअसल आपको बता दें कि शुक्रवार को चित्रकूट इलाके में स्थित शेखावत के ऑफिस में कुछ लोग मिलने आए थे, जिनमें राजपूत करणी सेना के प्रमुख महिपाल सिंह मकराना भी थे। मकराना के समर्थकों ने शेखावत के ऑफिस में पहले से मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने को कहा. इसी दौरान पहले बहस हुई और फिर फायरिंग हो गई. निशाना चूकने की वजह से मकराना बाल-बाल बच गए।


मकराना का आरोप है कि शेखावत के सुरक्षाकर्मी ने बंदूक की बट से उनपर हमला किया है। वहीं शिव सिंह शेखावत का आरोप है, कि उनकी हत्या की साजिश थी जो नाकाम हो गई। घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. जिनमें दोनों पक्ष मारपीट करते दिखे। वीडियो में महिपाल सिंह मकराना के सिर से खून निकलता दिखा। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब दोनों गुट एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है।
अब सवाल है कि राष्ट्रीय करणी सेना और राजपूत करणी सेना एक दूसरे के खून के प्यासे क्यों हो गए. दरअसल इसके पीछे दोनों गुटों के वर्चस्व की लड़ाई है। दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई थी। तभी से शेखावत और मकराना गुट के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी करते रहे है, जिससे दोनों गुटों में दुश्मनी बढ़ी है।


शुक्रवार रात को हुई मारपीट और फायरिंग की घटना को भी दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई से ही जोड़कर देखा जा रहा है। ऱाजपूत नेताओं के बीच सरेआम हुई फायरिंग एक बड़ी घटना है. क्योंकि राजस्थान में दोनों के समर्थकों की बड़ी संख्या है..फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन दोनों पक्षों में अब समझौता हो गया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button