Rajasthan Tiranga Yatra: “तिरंगे से नाक पोंछने का आरोप: जयपुर में बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य के वीडियो पर सियासी संग्राम”,VIDEO
हालांकि, इस लेकर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पनी सफाई भी दी है.भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, किसी कार्यकर्ता ने उन्हें सफेद और हरे रंग का कपड़ा थमा दिया था, जिसे उन्होंने रूमाल समझकर इस्तेमाल कर लिया।
Balmukundacharya Video Viral: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इसी क्रम में जयपुर में भी गुरुवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। इस यात्रा के दौरान जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सामने आया, जिसने विवाद को जन्म दे दिया।
वीडियो में विधायक बालमुकुंदाचार्य हाथ में लिए झंडेनुमा कपड़े से नाक पोंछते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने तिरंगे से नाक पोंछी। हालांकि, वीडियो में यह भी दिखता है कि जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि उनके हाथ में तिरंगे जैसे रंग वाला कपड़ा है, उन्होंने तुरंत उसे अलग कर दिया और दूसरे कपड़े से पसीना पोंछा।विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भाजपा विधायक पर राष्ट्रध्वज के अपमान का आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वीडियो शेयर कर लिखा, “जो हर दिन देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते हैं, वो तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं। क्या यही तिरंगे का सम्मान है?”
हालांकि, इस लेकर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने पनी सफाई भी दी है.भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, किसी कार्यकर्ता ने उन्हें सफेद और हरे रंग का कपड़ा थमा दिया था, जिसे उन्होंने रूमाल समझकर इस्तेमाल कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके हाथ में उनका निजी रूमाल भी था, जिससे उन्होंने नाक पोंछी। उन्होंने विपक्ष पर झूठ फैलाने और मुद्दा विहीन राजनीति करने का आरोप लगाया। इस विवाद ने तिरंगे के सम्मान और राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच नई बहस को जन्म दे दिया है।
इसी के साथ विधायक बालमुकुंदाचार्य ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए इसे एक राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि सैनिकों को सम्मान में इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों ने भाग लिया. तिरंगा यात्रा से बौखलाया विपक्ष अपनी बौखलहाट निकाल रहा है. उन्होंने कहा तिरंगे का सम्मान क्या होता हम अच्छी तरह जानते हैं यह विपक्ष हमें समझाने की कोशिश न करें.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV