Parliament Monsoon Session: लोकसभा में ऑपरेशन सिन्दूर पर जमकर बोले राजनाथ-जयशंकर, पीएम मोदी ने की तारीफ
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान व्यापार के विषय का अमेरिका के साथ किसी भी स्तर पर हुई बातचीत से कोई लेना-देना नहीं था। जबकि 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
Parliament Monsoon Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के लोकसभा में दिए गए भाषणों की सराहना की, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत की वैश्विक पहुंच पर प्रकाश डाला। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शानदार भाषण, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सुरक्षा तंत्र की सफलता और हमारे सशस्त्र बलों के साहस का सटीक विवरण दिया।”
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को हासिल करने में किस प्रकार सफलता पाई है, इसको लेकर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने विस्तार से जानकारी दी है। जरूर सुनिए…https://t.co/ZFfHI3JWp0@rajnathsingh
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2025
पढ़े : पहलगाम में खुफिया विभाग क्यों रहा नाकाम? टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद में सरकार से मांगा जवाब
जयशंकर के भाषण की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री का भाषण बेहतरीन था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खतरे से लड़ने में भारत के दृष्टिकोण को दुनिया ने साफ तौर पर सुना।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की विदेश नीति ने पूरे विश्व को आतंक के खिलाफ एकजुट किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर जी ने लोकसभा में इस पर विस्तार से बात की है। https://t.co/S00YfUteNk@DrSJaishankar
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
विपक्ष की सभी गलतफहमियां करेंगे दूर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के बीच समन्वय का एक बेजोड़ उदाहरण बताया और कहा कि यह कहना गलत और निराधार है कि किसी दबाव के कारण इस ऑपरेशन को रोका गया। उन्होंने पाकिस्तान को भी स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर कोई गलतफहमी रह गई है, तो उसे भी दूर कर दिया जाएगा।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
अमेरिकी राष्ट्रपति से नहीं हुई कोई बातचीत
जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका के साथ किसी भी स्तर पर हुई बातचीत से व्यापार विषय का कोई लेना-देना नहीं था और 22 अप्रैल से 17 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। ऑपरेशन सिंदूर विषय पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए जयशंकर ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और स्पष्ट किया कि इस दौरान अमेरिका के साथ हुई बातचीत में व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV