RTO Action: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, काटे गये 5 हजार रुपये के चालान
आरटीओ अधिकारी राघवेन्द्र सिंह का कहना है कि अब गाजियाबाद की सड़कों पर जो वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दिखाई देंगे, उनकी तस्वीरें गाजियाबाद के प्रमुख चौराहे पर लगे कैमरों में कैद हो जाएंगी। उनका ई चालान किया जाएगा। परिवहन विभाग ने अभियान के तहत के वाहनों के जहां वाहनों के सिर्फ चालान काटे, वहीं कुछ वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ-साथ दूसरे आवश्यक दस्तावेज न होने पर उन वाहनों को सीज भी किया गया है।
गाजियाबाद । यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और वाहन स्वामी हैं और आपने अपने टू व्हीलर अथवा फोर व्हीलर वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवायी है, तो आप पांच हजार रुपये का चालान भरने को तैयार हो जाईये।
16 फरवरी से प्रदेश में वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना जरुरी हो गया है। वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ने होने पर टैफिक पुलिस आपका चालान कर देगी और जुर्माने के रुप में आपको पांच हजार का भुगतान करना होगा।
आरटीओ अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को गाजियाबाद की सड़कों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने वाले वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कई वाहन चालकों ने इस संबंध में जानकारी न होने की बात कही, लेकिन फिर भी नियम लागू होने के हवाला देकर उनके चालान किया गया।
गाजियाबाद की सड़कों पर बृहस्पतिवार को यातायात पुलिस के साथ-साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी सड़कों पर चेकिंग करते नजर आये। परिवहन अधिकारियों का कहना है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना उत्तर प्रदेश में पहले से ही अनिवार्य किया जा चुका है। इस नियम को लागू हुए एक साल बीत चुका है, लेकिन फिर भी वाहन स्वामी लापरवाह बने हुए हैं।
इस कारण अब ऐसे लापरवाह चालकों व वाहन स्वामियों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया गया है।
यह भी पढेंः Horrific Road Accident: बारात से लौटते समय दो कारें आपस में भिड़ीं, पांच लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल
आरटीओ अधिकारी राघवेन्द्र सिंह का कहना है कि अब गाजियाबाद की सड़कों पर जो वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दिखाई देंगे, उनकी तस्वीरें गाजियाबाद के प्रमुख चौराहे पर लगे कैमरों में कैद हो जाएंगी। उनका ई चालान किया जाएगा। परिवहन विभाग ने अभियान के तहत के वाहनों के जहां वाहनों के सिर्फ चालान काटे, वहीं कुछ वाहनों के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साथ-साथ दूसरे आवश्यक दस्तावेज न होने पर उन वाहनों को सीज भी किया गया है।