Saiyaara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के साथ ‘सैयारा’ बनी हॉट फेवरेट, बाकी फिल्मों को मिली फीकी प्रतिक्रिया
18 जुलाई को सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन दर्शकों की पसंद बेहद साफ नजर आई। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Saiyaara Box Office: 18 जुलाई को सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन दर्शकों की पसंद बेहद साफ नजर आई। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ और अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही हैं।
फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज से पहले ही धमाकेदार एडवांस बुकिंग कर डाली थी। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में भी वैसा ही जादू बिखेर रही है। सोशल मीडिया से लेकर रिव्यू तक, हर तरफ सिर्फ ‘सैयारा’ की ही चर्चा हो रही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
‘सैयारा’ ने एडवांस बुकिंग में ही बटोरी करोड़ों की कमाई
डायरेक्टर मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस टिकट बिक्री में जबरदस्त आंकड़े छुए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक सीट्स सहित प्री-सेल से ही फिल्म ने 12.49 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
पलक मुच्छल ने दिया दिल से रिव्यू
फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं सिंगर पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने लिखा, “कल रात ‘सैयारा’ देखी… और मैं अभी भी इसके इमोशंस को अपने दिल में संजोए हुए हूं। बहुत समय हो गया है जब किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ हो – ‘सैयारा’ सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, यह इमोशन, पेन, हीलिंग और टाइमलेस कनेक्शन का सफर है। एक ऐसी कहानी जिसे सचमुच बताया जाना चाहिए था, और इसी तरीके से बताया गया है।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सलमान खान ने भी की तारीफ
फिल्म के हीरो अहान पांडे को बॉलीवुड डेब्यू पर सुपरस्टार सलमान खान ने भी बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “ये देखकर अच्छा लग रहा है कि दो डेब्यू करने वालों को इंडस्ट्री और देश से इतना प्यार मिल रहा है। मैं इनके लिए और इनके पेरेंट्स के लिए बहुत खुश हूं, जिन्हें मैं तब से जानता हूं, जब मैं बच्चा था।”
‘निकिता रॉय’ की धीमी शुरुआत
सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म ‘निकिता रॉय’ बॉक्स ऑफिस पर उतनी मजबूत शुरुआत नहीं कर पाई। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन महज 15 लाख रुपये की ओपनिंग ही कर पाई है, जो कि उम्मीद से काफी कम है।
‘तन्वी द ग्रेट’ भी नहीं बटोर पाई दर्शक
अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की पहले दिन की कमाई 15 से 20 लाख रुपये के बीच रह सकती है।
‘सैयारा’ ने छीन ली बाकी फिल्मों की चमक
जहां ‘सैयारा’ को दर्शकों और समीक्षकों से भरपूर प्यार मिल रहा है, वहीं ‘निकिता रॉय’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है। इस हफ्ते के बॉक्स ऑफिस की तस्वीर साफ है – ‘सैयारा’ है नंबर वन।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV