Sakshi Malik News: साक्षी मलिक का बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप, कहा-कुश्ती संघ की अध्यक्ष बनना चाहती थी
Sakshi Malik News: Sakshi Malik made a big allegation on Babita Phogat, said- wanted to become the president of the wrestling association
Sakshi Malik News: ओलंपिक मेडलिस्टसाक्षी मलिक ने एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट पर आरोप लगाया है कि वह भारतीय कुश्ती संघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने पहलवानों को बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए उकसाया।
साक्षी ने लिया बबीता का नाम
साक्षी मलिक ने दावा किया कि भाजपा नेता और विनेश की बहन बबीता फोगाट पहलवानों को भड़काने के लिए जिम्मेदार थीं। बबीता फोगाट ने कई पहलवानों की बैठक बुलाई और उन्होंने WFI में कथित छेड़छाड़ का मुद्दा उठाने की अपील की। उन्होंने पहलवानों से कहा कि इस मुद्दे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना चाहिए।
साक्षी मलिक का बड़ा आरोप
पहलवानों के इस प्रदर्शन को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिला था। इस पर बात करते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। बीजेपी के दो नेताओं बबीता फोगाट और तीरथ राणा ने हमारी मदद की थी। उन्होंने हमें हरियाणा में विरोध की अनुमति दिलाई। बबीता ने ही सबसे पहले हमसे संपर्क किया और बृजभूषण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
क्या था बबीता का मकसद?
अब सवाल यह है कि बबीता ने ऐसा क्यों किया? उन्होंने पहलवानों को अपनी ही पार्टी के नेता का विरोध करने के लिए क्यों उकसाया? इस पर चुप्पी तोड़ते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि बबीता का एजेंडा अलग था। वो बृजभूषण को WFI के अध्यक्ष पद से हटाकर खुद WFI की कमान संभालना चाहती थीं।
बबीता ने खेल खेला – साक्षी
साक्षी मलिक के अनुसार, WFI में यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ की घटनाएं अक्सर होती रहती थीं। हमें लगा कि बबीता जब यहां आएगी तो वह हमारी परेशानियों को समझ पाएगी। अगर बबीता WFI की अध्यक्ष बनेंगी, तो यह एक अच्छा बदलाव होगा क्योंकि वो खुद भी पहलवान रह चुकी हैं। मगर वो हमारे साथ प्रदर्शन में नहीं बैठीं। उन्होंने हमारे साथ ही इतना बड़ा खेल खेला था।
विनेश पर भी साधा निशाना
साक्षी मलिक (sakshi malik) ने कहा, ‘वहां पर मैं थी नहीं, मगर 100 gm भी वजन घटाना भी काफी मुश्किल होता है. UWW के अनुसार अगर आपका वजन 10 gm भी ज्यादा हो जाए तो आप बाहर हो जाएंगे. विनेश (vinesh) का तो 100 ग्राम था. UWW तो 10 gm की भी परमिशन नहीं देता है. मेरे और बजरंग के पास ओलंपिक मेडल (olympic medal) था. लेकिन विनेश अपना सपना छोड़कर अनशन पर बैठी थी.’
वो इंडिया में ही हार जाती…’,
साक्षी का दावा है, ”वह किसी से कमजोर नहीं थी.” इसे दिखाने के लिए वह फाइनल में गईं। मुझे पता है कि यह उसके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा होगा। वजन कम करने के लिए उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए थे। उन्होंने अपना कॉस्ट्यूम भी कटवा लिया था। ऐसा ही करने से मेरा वजन काफी कम हो गया।’ उसका कोई अनुकूल परिणाम नहीं निकला। वह भारत में ही हार जाती, और पहले भी हार जाती. विनेश ने चार महीने पहले ही फाइनल में जिस लड़की से मुकाबला किया था उसे हरा चुकी थी।