मुम्बई: शिवसेना सांसद संजय राउत की रविवार को उस समय सारी अकड़ व हेकड़ी निकल गयी, जब सुबह सात बजे प्रवर्तन निदेशालय के एक दर्जन अधिकारी उनके भांडुप स्थित आवास ‘मैत्री’ पर छापा मारने पहुंच गयी। ईडी की टीम उनके घर की तलाशी ले रही है, जबकि संजय राउत के समर्थकों ने नारेबाजी की।
संजय का कहना है कि वे डरने वाले नहीं है और ईडी ने संजय राउत को दो बार पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। संजय का कहना है कि वे जांच से नहीं डरेंगे, बल्कि डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होने अपनी खीज मिटाने के लिए यहां तक दिया कि वे मर जाएंगे, लेकिन सरेंडर नहीं करेंगे। लेकिन संजय राउत जानते हैं कि उनके खिलाफ सबूत मिलने पर ईडी उन्हें गिरफ्तार करेगी और तब वे या उनके समर्थक कुछ भी करने की स्थिति में नहीं होंगे।
बता दें कि ईडी की यह छापेमारी पात्रा चाल भूमि घोटाले से संबंधित 1,034 करोड़ की लेन देन के मामले में की गयी है। इस मामले में ईडी फरवरी में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही ईडी इस प्रकरण में अलीबाग में 8 जमीन, राउत से जुड़े मुंबई के दादर के एक फ्लैट को 5 अप्रैल को कुर्क कर चुकी है। इस मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत पर भी जल्द शिंकजा कसा जा सकता है।