Sliderउत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Sawan 2024 : काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का लगा भीड़, आधी रात से ही शुरू हुआ दर्शन

Sawan 2024: Crowd of devotees gathered in Kashi Vishwanath temple, darshan started from midnight itself.

Sawan 2024 : सावन का महीना चल रहा है इस महीने में हर कुंवारी लड़की और महिलाएं भगवान भोले की पूजा और आराधना करें कई लोग सोमवार के दिन फास्टिंग रखते हैं और भगवान भोले को खुश करने की कोशिश करते हैं माना जाता है कि भगवान भोले को जो भी प्रश्न कर लेता है उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस बीच हर जगह पर सोमवार यानी आज के दिन शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी है और हर कोई भगवान भोले को जल अर्पण कर रहा है।

वही काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सावन के चौथे सोमवार के दिन भक्तों की भारी भी उम्र पड़ी है जिस वजह से वहां कि प्रशासन को कड़ी सुरक्षा और देखभाल करनी पड़ रही है। दरअसल काशी विश्वनाथ धाम में आधी रात के बाद से ही भारी संख्या में भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंच गए।

इस मौके पर गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर में हर-हर महादेव व हर- हर गंगे गूंजता रहा जिस वजह से वहां का माहौल और भी धार्मिक हो गया। बता दे की श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा स्वरूप का दर्शन कराया गया था तो वही दूसरे सोमवार को गौरी शंकर स्वरूप का और तीसरे सोमवार के दिन अर्धनारीश्वर स्वरूप में शृंगार किया गया था। वहीं अगर स् श्रावण के पांचवें व अंतिम सोमवार की बात कर तो यह 19 अगस्त के दिन पड़ेगा इस दिन बाबा विश्वनाथ का झूला शृंगार किया जाएगा। जिसका इंतजार भक्तजन काफी बेसब्री से कर रहे हैं।

शिवालयों में रही भक्तों की भारी भीड़

सोमवार यानी आज के दिन बाबा भोले की नगरी काशी के सभी शिवालयों में शिव शंभू को दुग्धाभिषेक करने और जलधार भक्तों के द्वारा किया जा रहा है इसके साथ ही भक्त भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए दूध और जल अभिषेक करने के लिए काफी लंबा लाइन भी लगाए हैं। बाबा विश्वनाथ के मंदिर के अलावा और भी कई शिवालयों में भी कांवड़ियों का जत्था और भक्तों का हुजूम नजर आया।

Khushi Singh

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button