वाराणसी: सीनियर डिवीजन कोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर की अदालत में विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जबकि इससे बुधवार को पहले कोर्ट कमिश्नरअजय कुमार मिश्रा ने इसी अदालत में अपनी दो पृष्ठीय श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे सौंपी थी। दूसरी सर्वे रिपोर्ट सीनियर डिवीजन कोर्ट द्वारा गठित किये गये कोर्ट कमीशन के लिए नियुक्त विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह द्वारा तैयार की गयी थी। कोर्ट कमीशन द्वारा दूसरा सर्वे 14 मई से 16 मई तक किया गया था।
तीन सदस्यीय कोर्ट कमीशन की सर्वे रिपोर्ट में क्या-क्या मिलने और किन-किन खास बातों का जिक्र है, यह तो फिलहाल गोपनीय है, लेकिन माना जा रहा है कि पहले कोर्ट कमिश्नरअजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट में दिये गये अधिकांश तथ्यों का इसमें भी जिक्र होगा। हालांकि मिश्रा की सर्वे रिपोर्ट आंशिक और संक्षिप्त ही है, क्योंकि वे केवल बाहरी हिस्से का ही सर्वे कर पाये थे, लेकिन इस रिपोर्ट में जिन तथ्यों और बातों को उल्लेखित किया है, वे भी काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।
यहां पढे़ं- प्रथम ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे रिपोर्ट में हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां, मंदिर होने के पक्के सबूत!
उधर इस मामले में आज सीनियर डिवीजन कोर्ट में ही ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से संबंधित हिन्दू पक्ष की ओर से दी गई मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग के चारों तरफ की दीवार हटाने, मस्जिद की पश्चमी दीवार के पास पडे मलबे का हटवाने और मुस्लिम पक्ष की मस्जिद परिसर में ही वजू करने और वहां तालाब में मौजूद मच्छलियों को दूसरे जगह शिफ्ट करने संबंधी अर्जियों पर सुनवाई होनी है।