उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: मासूम बच्ची के अपहरण से मची सनसनी, मामा-मौसी पर लगे गंभीर आरोप

UP Ghaziabad News: Sensation created by kidnapping of innocent girl, serious allegations against uncle and aunt

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र से दिल दहलाने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक मासूम बच्ची का अपहरण सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। न्यू विकास नगर की गलियों में इस घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में चार युवक और एक महिला बुजुर्ग दादी के पास खड़ी बच्ची को जबरन छीनकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दुस्साहसिक घटना को रोकने की कोशिश करने वालों को भी धक्का देकर आरोपी फरार हो गए।

बच्ची के पिता ने इस भयावह कृत्य का आरोप खुद उसके मामा और मौसी पर लगाया है, जो पहले से ही उनके बीच पारिवारिक तनाव का हिस्सा थे। पिता का कहना है कि तीन साल पहले उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद ससुराल पक्ष ने बच्ची को अपने पास रख लिया था। हाल ही में बच्ची पिता के पास आई थी, लेकिन ससुरालवालों ने मुआवजे के लालच में बच्ची का अपहरण कर लिया।

सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे बच्ची को ले जाते समय एक युवक ने अपने चेहरे को अंगोछे से ढक रखा था, जिससे उसकी पहचान छुपाई जा सके। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में खलबली मचा दी है। इस मामले में लोनी एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और पूरी तफ्तीश जारी है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button