बड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्रराज्य-शहर

Baba Siddique murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के बाद पोस्ट से सनसनी, सलमान खान की सुरक्षा बढ़ी

Sensation from post after Baba Siddiqui murder case, Salman Khan's security increased

Baba Siddique murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को कड़ी सुरक्षा दी गई है। उनके घर के बाहर पुलिस, पर्सनल सुरक्षा गार्ड और भारी सुरक्षा बल तैनात हैं। सलमान के घर के बाहर पहले से ही कड़ी सुरक्षा थी, और अब एक और टीम तैनात कर दी है। किसी को भी उनके घर के बाहर रुकने नहीं दिया जा रहा है।

सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले इस हत्याकांड से पूरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है। अब सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई ने ली मर्डर की जिम्मेदारी


Baba Siddique की हत्या के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़े जा रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसी बीच बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी ले ली है। सोर्सेज के मुताबिक, एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा है कि जो भी सलमान की मदद करेगा, वह अपना हिसाब लगाकर रख ले इसी बीच सलमान की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई का सलमान से पुराना विवाद चल रहा है और वह एक्टर की हत्या करने की धमकी भी दे चुका है।

सलमान को घर में रहने की सलाह

लीलावती अस्पताल ने सलमान को भी भर्ती करने से मना कर दिया। लेकिन, अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनकर वह खुद को संभाल नहीं पाए। सलमान देर रात ढाई बजे अस्पताल पहुंचे गए। उनके साथ भारी सिक्योरिटी और गार्ड्स थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सलमान से कहा है कि वह अब अस्पताल न आएं और कोशिश करें कि घर पर ही रहें।

वहीं, सलमान की सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बाबा सिद्दीकी से मिलने के बाद जब सलमान पहली बार बाहर निकले तो वे बहुत असहज दिखे। सलमान के चेहरे पर तनाव साफ दिख रहा था, हालांकि ऐसी परिस्थिति में दुखी दिखना जायज है।

सलमान का आया यह बयान

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को काफी समय से अपनी हिट लिस्ट में रखा हुआ है। सलमान ने 4 जून को मुंबई पुलिस को एक बयान दिया था, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को मिली धमकियों और हिंसा के बारे में बताया गया था। बयान में सलमान ने कहा था, ‘लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के लोगों की मदद से उस समय घर पर गोलियां बरसाईं, जब मेरे घर के लोग सो रहे थे। वो मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की योजना बना रहे थे।’

शाहरुख-सलमान की कराई थी दोस्ती

बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और संजय दत्त भी लीलावती अस्पताल पहुंचे। बाबा सिद्दीकी सिर्फ राजनीति की दुनिया में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी काफी मशहूर थे। उनकी इफ्तार पार्टियां काफी मशहूर थीं और फिल्मी सितारे भी अक्सर वहां जमा होते थे। सलमान और शाहरुख के बीच झगड़े को खत्म करवाने वाले बाबा सिद्दीकी थे।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button