UP Ghaziabad News: कैमरे में कैद हुई शर्मनाक घटना! पेशाब से बनाती थी नौकरानी खाना, गिरफ्तार
Shameful incident caught on camera! Maid used to make food with urine, arrested
UP Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद क्षेत्र में एक कारोबारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी का घिनौना कारनामा देख सब चौक गए । बता दें नौकरानी किचन में खाना बनाने के दौरान पेशाब का उपयोग करती थी।
आपको बता दें नौकरानी पेशाब करने के बाद पानी की बजाय पेशाब का उपयोग करके खाना बनाती थी। बिजनेसमैन के परिवार के लोग खाना खाने के चलते लीवर की बीमारी बिमार होने लगे उसके बाद लोगों को शक हुआ।
इसके बाद नौकरानी से छुपकर रसोई में मोबाइल कैमरा चालू कर दिया गया। व्यवसायी का परिवार तब हैरान रह गया जब पूरी घटना रसोई में रखे मोबाइल फोन में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी नौकरानी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में एसीपी वेव सिटी लिपी नगाइच ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना का पता चलने के बाद उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।
कारोबारी के मुताबिक, उनके घर में रीना नाम की एक महिला घरेलू सहायिका के तौर पर बीते 8 साल से कम कर रही थी। बीते कुछ दिनों से उनके परिवार के लोगों को लीवर की समस्या होने लगी। ऐसे में उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया.
इधर, परिवार के सदस्यों को एक-एक करके लीवर की बीमारी होने लगी। जब व्यापारी को शक हुआ तो उसने रसोई में अपने मोबाइल का वीडियो कैमरा चालू करके उसे छिपा दिया। इसके बाद नौकरानी रसोई में घुसी और खाना बनाने वाले बर्तन में पेशाब कर दिया।
पेशाब से ही आटा गूथकर बना दी रोटी
नौकरानी के किचन से निकलने के बाद कारोबारी के परिवार के लोगों ने जब मोबाइल को हाथ में लिया और उसमें रिकॉर्ड वीडियो को देखा तो परिवार के लोग हैरान रह गए। कारोबारी का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नौकरानी खाना बनाने वाले बर्तन में पेशाब करती है।
बर्तन में पेशाब करने के बाद वह अपने पेशाब से ही रोटी बनाने के लिए आटा गूंथने लगती है। इस मामले में कारोबारी द्वारा क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।