नई दिल्ली: शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. घरेलू बाजार ने मंगलवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों शुरुआती कारोबार में करीब 0.60 फीसदी के फायदे में चले गए. बता दें कि पिछले दो दिनों से घरेलू बाजार में बैंकिग व फाइनेंस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट के ट्रेंड से भी सपोर्ट मिल रहा है.
घरेलू बाजार का आज शुरुआती दौर ही मजबूत रहा. प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी 0.50 फीसदी तक चढ़े हुए रहे. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी थोड़ा बढ़कर बाजार ठोस शुरुआत कर रहा था. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स और मजबूत हो गया. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स करीब 305 अंक मजबूत होकर 53,540 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी करीब 90 अंक के फायदे के साथ 15,925 अंक के पास कारोबार कर रहा था. आज के कारोबार में घरेलू बैंकिंग व फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है.
आज ग्लोबल मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली. पिछले सप्ताह शुक्रवार की बात करें तो डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 1.05 फीसदी की तेजी में रहा था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.90 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 1.06 फीसदी की तेजी रही थी. आज एशियाई बाजारों में जापान की निक्की (Nikkei) 0.82 फीसदी के साथ कारोबार कर रहा था.
इससे पहले सोमवार को सप्ताह के पहले दिन बाजार काफी वोलेटाइल रहा था. सोमवार को सेशन समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 326.84 अंक (0.62 फीसदी) के फायदे के साथ 53,234.77 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी 83.30 अंक (0.53 फीसदी) के लाभ के साथ 15,835.35 अंक पर रहा था.