नई दिल्ली: आज लाल निशान पर बाजार खुले.सप्ताह के पहले दिन से ही ग्लोबलमार्केट में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है. इसका सीधा असर सीधा शेयर बाजार पर पड़ रहा है. बीते सोमवार भी सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला था. आज यानि मंगलवार को भी ग्लोबल बाजार में मिले-जुले संकेतो के बीच कारोबार खुला.
फिलहाल शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत हैं. SGX निफ्टी सपाट है. अमेरिकी बाजार दायरे में कारोबार करते दिखे हैं. डाओ जोंस 90 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डैक में 0.4 फीसदी की गिरावट रही.
लंबे समय बाद एक अच्छा सप्ताह निकालने के बाद घरेलू शेयर बाजार पर फिर से प्रेशर बना हुआ है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पिछले सप्ताह मजबूती में रहा. लेकिन सोमवार को लगातार तेजी के बाद अचानक ब्रेक लग गया. मंगलवार को भी बाजार पर प्रेशर बना रहा. बाजार शुरु होते ही दोनों प्रमुख सूचकांक पर गिरावट आ गई.
घरेलू बाजार का प्री ओपन सेशन भी गिरावट में रहा. प्री- ओपन सेशन में सेंसेक्स मामूली 15 अंक गिरावट के साथ 55,750 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी लगभग स्थिर था और 16,630 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का भविष्य कांट्रैक्ट सुबह के 9 बजे करीब 23 अंक यानि 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 16,595 अंक पर कारोबार कर रहा था.
इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज फ्लैट खुल सकता है या मामूली बढ़त में रहेगा. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 215 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 56 हजार अंक के साइकोलॉजिकल लेवल को पार करने ही दहलीज पर पहुंच गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 250 अंक गिरकर 55,520 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 82 अंक की गिरावट के साथ 16,545 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिला-जुला रुख दिख रहा था. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था, तो टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composit) में 0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
बीएसई सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, रिलायंस, एमएंडएम, सनफार्मा, एनटीपीसी, आईटीसी आदि हरे निशान पर बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी, मारुति, कोटक बैंक, टीसीएस, विप्रो, एशियन पेंट, एलटी, टेकेम, एचसीएल आज कमजोर बने हुए है.
सर्राफा कारोबार में आज भी सोने के दाम स्थिर बने हुए है. राजधानी दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46,900 रुपये है. ये भाव पिछले दो दिनों से स्थिर है. वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 54,900 रुपये है. इसके दाम में 200 रुपये की कमी आई है.