MP News Update: शिवराज सिंह की बहू की राजनीति में ‘एंट्री’! विपक्ष के लिए बजी खतरे की घंटी! तालियों से हुआ जोरदार स्वागत
.वैसे तो अखिलेश यादव, लालू यादव, राहुल गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगता है.लेकिन सच्चाई किसी से छिपती नहीं है.अक्सर ये देखा जाता है कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बेटे और बेटियां राजनीति पारी में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं
Amanat Bansal entry in poultice: मध्य प्रदेश की सियासत में मामा शिवराज का नाम काफी है.शिवराज सिंह चौहान के नाम की तूती बोला करती है.तभी शायद विधानसभा चुनाव में मामा शिवराज ने अपने चक्रव्यूह में विपक्ष को फंसा दिया था.और हारी हुई बाजी को बीजेपी की झोली में जीत के तौर पर डाल दिया था.लेकिन अब सियासी गलियारों में ये चर्चा हो रही है कि मध्य प्रदेश के दंगल में मामा शिवराज की बहू की एंट्री हो सकती है.वैसे तो अखिलेश यादव, लालू यादव, राहुल गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगता है.लेकिन सच्चाई किसी से छिपती नहीं है.अक्सर ये देखा जाता है कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बेटे और बेटियां राजनीति पारी में बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं.इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पुत्रवधू अमानत बंसल की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं.वजह है राजनीतिक मंच.
दरअसल मामा शिवराज ने अपने बेटे की शादी धूमधाम के साथ की थी.पूरे देश में चर्चाएं हुईं थी.दिगग्जों की फौज ने शादी समारोह में शिरकत की थी.और अब शादी के एक महीने बाद ही अब नई चर्चाएं हो रही हैं.दरअसल शादी के एक माह के अंदर ही राजनीतिक मंच पर जोरदार उपस्थिति मध्य प्रदेश में सुर्खियां बटौर रहा है.बड़ी बात तो ये है कि अभी मध्य प्रदेश में कोई विधानसभा चुनाव नहीं है.विधानसभा तो छोड़िए कोई पंचायत का भी चुनाव नहीं है.लेकिन फिर भी चर्चाएं जोरों पर हैं.
read more: हर सनातनी को भगवान श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में अपनाना चाहिए- देवकीनंदन ठाकुर
एक महीने पहले हुई थी बेटे-बहू की शादी
मंच से विरोधियों की नींव हिला डाली!
मध्य प्रदेश की सियासत में वो नाम
जिससे विपक्षियों में मचा घमासान!
चर्चा है कि मामा शिवराज अपनी बहू की राजनीति में एंट्री करा सकते हैं.चर्चा ये कि बहू को राजनीतिक मंच पर लाने का समय क्यों चुना गया.इसके क्या संदेश और क्या संकेत हो सकते हैं.दरअसल आपको बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान अपनी पत्नी अमानत के साथ पिता शिवराज सिंह के संसदीय क्षेत्र विदिशा के भेरुंदा गांव में भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.जहां अमानत ने कार्यकर्ताओं को धाकड़ तरीके से संबोधित किया.अमानत ने कहा कि वह क्षेत्र की बेटी बनकर लोगों की सेवा करती रहेंगी.हाथ जोड़ने से लेकर संबोधन तक अमानत के हाव-भाव ने लोगों को आकर्षित किया.बस जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं तो फिर सियासी गलियारों में भौकाल मच गया.चर्चाएं होने लगीं.
read more: JCB पर मोदी-योगी के कटआउट, MP में हिंदू नववर्ष पर निकाला गया ऐसा जुलूस
मामा की बहू ने शिवराज सिंह की तरह ही विनम्रता और शानदार तरीके से लोगों का दिल जीता.भाषण भी उसी अंदाज में दिया.जैसे मामा शिवराज देते हैं.अमानत को एक ही दिन में लोकप्रिय बना दिया.दरअसल, करीब दो दशक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज के परिवार से राजनीतिक मंच पर कार्तिकेय की एंट्री ही देखी गई है.आपको ये भी बता दें कि शिवराज की धर्मपत्नी साधना सिंह किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और सामाजिक कार्यों और गतिविधियों में ही रुचि रखती हैं.राजनीति के क्षेत्र में उनका सीधा हस्तक्षेप नहीं देखा गया है.विरासत के तौर पर उन्हें कभी शिवराज की उत्तराधिकारी के रूप में पेश नहीं किया गया.बुधनी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम चर्चा में था, लेकिन संगठन ने विदिशा के सांसद रहे रमाकांत भार्गव को मौका दिया और उन्होंने जीत दर्ज की.फिलहाल राजनीतिक रूप से कार्तिकेय अपनी पहचान नहीं बना सके हैं। ऐसे में शादी के एक महीने के अंदर ही राजनीतिक मंच पर उनकी पत्नी अमानत की एंट्री ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है.इसे आने वाले दिनों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश उन राज्यों में शुमार है, जहां भाजपा की स्थिति बेहद मजबूत है, लेकिन महिलाओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम है. लेकिन मामा शिवराज ने अपनी बहू को राजनीतिक मैदान में उतारने के संकेत दे दिया है.और यहां से विपक्षियों को ये भी बता दिया है कि आगामी दिनों में सियासी पिच पर मामा शिवराज की बहू सियासी पिच पर बैटिंग करती हुईं दिखेंगी.अब देखना ये होगा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में किस तरीके से बल्लेबाजी कर पाती हैं.अब आपकी क्या कुछ राय है इस ख़बर को लेकर हमें कमेंट करके जरूर बताए
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV