UP Hardoi Crime News: दुकानदार की पुलिसकर्मियों ने की जमकर की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद
Shopkeeper was brutally beaten up by policemen, incident captured on CCTV
UP Hardoi Crime News: हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र के कस्बे मोहल्ला अन्नपूर्णा नगर स्थित रामलीला मैदान नजहाई चौराहा के पास दुकान लगाए बैठे युवक को पुलिसकर्मियों ने घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। कस्बे के दुकानदारों व व्यापारियों के अनुसार नजाहाई चौराहे के पास लगे मेले में शराब के नशे में धुत दो युवक आपस में झगड़ रहे थे। इस दौरान सादे कपड़ों में एक सिपाही व दूसरे वर्दीधारी ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया। दोनों युवकों में से एक ने सिपाही के साथ अभद्रता कर दी। जिसकी सूचना थाने में हुई तो बड़ी संख्या में मेले पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों को खदेड़ना शुरू कर दिया। खास बात यह रही कि आपस में झगड़ रहे युवक मौके से भाग निकले। दुकानदारों को पुलिस के गुस्से का सामना करना पड़ा। पुलिस की पिटाई से बुरी तरह घायल दुकानदार पारुल कश्यप को व्यापारियों ने सीएचसी पहुंचाया। खबर कस्बे में फैली तो बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर थाने जा पहुंचे। भीड़ को देख पुलिस में हड़कंप मच गया। इस दौरान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुयश गुप्ता समेत कमेटी के लोगों ने भीड़ को समझाया और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई जायज है। पुलिस द्वारा अचानक निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय है। जिसकी शिकायत अधिकारियों और शासन से की जाएगी। उधर, उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ कार्यालय में बयान दर्ज कराए हैं। दुकानदार के साथ हुई घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें दुकानदार को पुलिस घसीटते हुए पीटती नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिर्पोटर – गुलफाम खान
प्लेस – हरदोई यूपी