ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Siddhant Chaturvedi: क्या सिद्धांत और Navya Naveli एक-दूसरे को कर रहे डेट, एक्टर ने दिया बड़ा बयान, जानें ऐसा क्या कहा?

बता दें कि काफी समय से उनका नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से जोड़ा जा रहा है। नव्या और सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) को आखिरी बार मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में शिरकत करते हुए देखा गया था, जहां पैपराजी सिद्धांत को नव्या नंदा के नाम से छेड़ते नजर आए थे।

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर भी नजर आएंगे। हाल ही में, अपनी फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन के दौरान सिद्धांत ने खुद को सिंगल बताया है। जी हां, एक्टर ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में डेटिंग की अफवाहों पर अपनी दिल की बात कही है।

दीवाली पार्टी में दिखें थें साथ

बता दें कि काफी समय से उनका नाम अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा से जोड़ा जा रहा है। नव्या और सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) को आखिरी बार मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में शिरकत करते हुए देखा गया था, जहां पैपराजी सिद्धांत को नव्या नंदा के नाम से छेड़ते नजर आए थे।

नव्या नवेली नंदा के साथ रिश्ते पर कही ये बात

दरअसल, ‘गुडटाइम्स’ से एक खास बातचीत में जब सिद्धांत से एक ऐसी अफवाह के बारे में बताने के लिए कहा गया, जो वह चाहते थे कि सच हो, तो इस पर सिद्धांत ने बताया, ”मैं किसी को डेट कर रहा हूं। काश यह सच होता।” वहीं, इस इंटरव्यू में ईशान भी सिद्धांत के साथ थे और उनसे भी यही सवाल किया गया, जिस पर ईशान ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में जो खबरें आती हैं वह सही हों।

यह भी पढ़ें: Adnan Khan-Eisha Singh: ‘इश्क सुभान अल्लाह’ के अदनान ने को-स्टार ईशा सिंह के लिए ज़ाहिर किया अपना प्यार, लेकिन कह दी ये बड़ी बात

कुछ समय पहले, सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषिकेश वेकेशन का एक वीडियो साझा किया था। वहीं, दूसरी ओर नव्या ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दिख रही लोकेशन बिल्कुल सिद्धांत के वीडियो में दिख रही लोकेशन जैसी थी। दोनों की तस्वीरों में एक जैसी दिखने वाली सफेद बालकनी नजर आ रही थी, जिससे नेटिजंस यह दावा कर रहे थे कि दोनों साथ में छुट्टियां मनाने गए थे। 

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button