गोण्डा: कोतवाली देहात दर्जी कुआं पुलिस चौकी का मामला दो पुलिसकर्मियों में चौकी परिसर में ही जमकर हाथापाई व गाली गलौच हुई। वहां मौजूद अन्य सिपाही ने दोनों को मारपीट से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे आपस में हाथपाई करते रहे और वहां मौजूद लोग मूक दर्शक बने तमाशा देखते रहे।
आरोप है कि दर्जी कुआं पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने इस घटना को काफी दिन तक अपने वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाये रखा। लेकिन अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ अनुशासनहीन व्यवहार के कारण कार्रवाई की गयी है।
ये भी पढ़ें- अंसार-उल-इस्लाम और अलकायदा से संबंध रखने वाले 12 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, पूछताछ में बड़े खुलासों की उम्मीद
एसपी आकाश तोमर ने परस्पर मारपीट करने वाले दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनमें एक सिपाही का नाम अजय बताया गया है। सूत्रों का कहना है कि लाइन हाजिर किया गये सिपाहियों में मारपीट करीब ढाई-तीन महीने पहले हुई थी।