Son Of Sardar 2 Review: क्या दोबारा चला अजय देवगन का जादू? पढ़ें ‘सन ऑफ सरदार 2’ का रिव्यू
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक्शन, कॉमेडी और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर देसी ठाठ देखने को मिला है। पहली फिल्म की सफलता के बाद इसका सीक्वल लेकर अजय देवगन फिर से उसी अंदाज में लौटे हैं, लेकिन क्या वो पुराने जादू को दोहराने में कामयाब रहे? तो चलिए जानते हैं।


Son Of Sardar 2 Review: 13 साल पहले अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ ने दर्शकों को गुदगुदाते हुए दिल जीत लिया था। अब एक बार फिर उसी किरदार में अजय बड़े पर्दे पर लौटे हैं, लेकिन क्या यह सीक्वल भी वही पुरानी मस्ती और जादू को दोहराने में सफल रहा है? इस बार कहानी में नया ट्विस्ट है, नए चेहरे हैं और ढेर सारे हंसी-मजाक के मौके भी। लेकिन क्या आज के दर्शक अब भी उसी पुरानी शैली की कॉमेडी से उतने ही जुड़ पाएंगे?
‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और कई दिग्गज कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कॉमेडी है, लेकिन इसके पीछे एक पंजाबी फिल्मों जैसा ट्रीटमेंट साफ महसूस होता है। आइए जानते हैं, फिल्म आपको थिएटर तक खींचने लायक है या नहीं।
ये भी पढ़ें: Lulu Van Trapp: फ्रांस के म्यूजिक फेस्टिवल में स्टेज पर सिंगर ने उतारा कपड़ा, Viral Video ने मचाया तहलका
जस्सी की वापसी, इस बार नया ड्रामा
फिल्म की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। जस्सी (अजय देवगन) अब शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी (नीरू बाजवा) उसे तलाक देना चाहती है। इस निजी उथल-पुथल के बीच लंदन में जस्सी की मुलाकात होती है पाकिस्तानी मूल की रबिया (मृणाल ठाकुर) से। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब रबिया की बेटी को एक देशभक्त भारतीय पंजाबी लड़के से प्यार हो जाता है, और जस्सी उसे बचाने के लिए खुद को उस लड़की का ‘सरदार बाप’ बताता है।
पंजाबी टच और पुरानी सोच
विजय कुमार अरोड़ा की यह पहली हिंदी फिल्म है, और उन्होंने पूरी तरह पंजाबी सिनेमा की शैली अपनाई है। हालांकि यह ट्रीटमेंट फिल्म को एक हल्का-फुल्का मजेदार स्पर्श देता है, लेकिन कई जगह यह आज के दर्शकों के लिए पुराना और बासी लग सकता है। कई चुटकुले बेहद कमजोर हैं, और स्क्रिप्ट में नयापन नहीं के बराबर है। फिल्म में कुछ किरदारों को जबरन भोला दिखाया गया है, जो अजय देवगन जैसे अभिनेता पर फिट नहीं बैठता। पुराने जमाने की सोच, जैसे बेवफाई को हंसी में बदलना या बार-बार शादी करना, आज के सिनेमा में थोड़ा असहज लगता है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अजय देवगन का दमदार प्रदर्शन
हालांकि फिल्म की कहानी और निर्देशन में कमियां हैं, लेकिन एक्टिंग के मामले में अजय देवगन ने फिर से दिखा दिया कि वे क्यों स्टार हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है और उनकी मौजूदगी फिल्म को संभालती है। मृणाल ठाकुर ने भी इस बार बोल्ड और निडर किरदार निभाकर चौंकाया है। रवि किशन हमेशा की तरह असरदार हैं, जबकि मुकुल देव और विंदु दारा सिंह की जोड़ी दिल जीत लेती है। दोनों की कॉमिक केमिस्ट्री वाकई देखने लायक है।
स्क्रिप्ट और जोक्स में कमी
जहां फिल्म में कई जगह दर्शक पेट पकड़कर हंसते हैं, वहीं कुछ सीन और जोक्स इतने पुराने और घटिया हैं कि सिर पकड़ने को मजबूर हो जाते हैं। यह फिल्म पूरी तरह ‘नो-ब्रेनर’ कॉमेडी है। अगर दर्शक लॉजिक ढूंढने लगें, तो उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगेगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
देखें या छोड़ें?
अगर आप सिर्फ हंसना चाहते हैं, बिना दिमाग लगाए कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ आपके लिए एक बढ़िया वीकेंड एंटरटेनमेंट हो सकती है। लेकिन अगर आप कंटेंट, क्रिएटिविटी और स्मार्ट ह्यूमर की उम्मीद कर रहे हैं, तो ये फिल्म शायद आपको निराश कर दे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK