कानपुर।कानपुर देहात के रायपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत कर मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार पर तमाम तंज कसे । अखिलेश यादव ने कहा कि यदि बीजेपी वास्तव में पिछड़े वर्ग की हितैषी है, तो उसे जाति मतगणना कराने से गुरेज नहीं करना चाहिए।
अखिलेश यादव कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित खुशी प्लाजा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव स्वर्गीय सुखदेव पाल ( मुन्ना पाल ) की मूर्ति का अनावरण भी किया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निकाय चुनाव पर तैयारियों को लेकर कहा कि बीजेपी निकाय चुनाव में बुरी तरह हार रही है। वह चाहे प्रशासन की कोई भी ताकत लगा ले, निकाय चुनाव में उसे हार मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया था, लेकिन इसके बाद ना तो नगरी निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता का स्तर बदला है और ना ही सरकार की नियत साफ हुई है। हाउस टैक्स पानी का टैक्स टैक्स की भरमार लोगों पर पड़ रही है। इसके बावजूद सरकार ने लोगों को ना तो कोई सुध ली और ना ही कोई राहत दी। आवारा मवेशियों पर भी अखिलेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जैसे मैंने लायन सफारी बनाई थी, वैसे ही अब बीजेपी सरकार सांड़ सफारी बनाएगी।
सपा मुखिया महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा का दावा है प्रति 100 में से महज 4 लोग ही बेरोजगार हैं, ये दावा लोगों के साथ धोखा है। उन्होंने इन्वेस्टर समिट पर भी सरकार को घेरा और कहा कि बीजेपी कहती है कि इससे1 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी होगी लेकिन वन ट्रिलियन इकोनामी के लिए 34% ग्रोथ रेट चाहिए। जो पैसा सरकार को लाना था, वह निवेश के लिए नहीं आया। इनके दावे सभी झूठे हैं ।अपने झूठे दावों को साबित करने के लिए यह अमेरिका से 200 करोड़ में कंपनिया लाए हैं जिससे बीजेपी अपने झूठ को सच बता सके।
ये भी पढ़े… UP Government News: यूपी में आज से 15 अप्रैल तक चलेगा अवैध वाहन- स्टैंड्स के विशेष अभियान
अखिलेश यादव ने कानपुर नगर में हुए अग्निकांड में व्यापारियों की मदद के लिए सरकार से मांग की है, वही अखिलेश यादव ने उपचुनाव में आजम खान की बहू टिकट देकर चुनाव लड़ाने की बात पर कहा कि पहले चुनाव की तारीख तय हो उसके बाद यह डिसाइड किया जाएगा कि किस को चुनाव में लड़ाना है ।
चुनाव से पहले ओबीसी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी कभी भी ओबीसी को सम्मान नहीं दे सकती है बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है वहीं बीजेपी रामराज की बात कर रही है तो फिर जाति जनगणना क्यों नहीं कर रही है।
2024 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि यूपी से बीजेपी हार कर जाएगी और लोकसभा में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।