बाराबंकी। बाराबंकी में एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी डबल डेकर बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौत हो गया और 14 यात्री घायल हो गयी। घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी गयी, इससे मृतकों की संख्या बढ सकती है। बस में 60 से अधिक यात्री बताये गये हैं।
यह भंयकर हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास शनिवार तड़के करीब साढे तीन बजे हुआ। बताया गया है कि नेपाल राष्ट्र से गोवा जा रही डबल डेकर बस में पंचर होने के कारण चालक बस का सड़क किनारे खड़े करके स्टेपनी बदल रहा था। इसी दौरान डबल डेकर बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मार दी और बस का पंचर हुआ पहिया बदल रहा ड्राइवर भी हादसे की चपेट में आ गया।
सड़क हादसे में मारे गये लोग व घायल सभी नेपाल के रहने वाले बताये गये हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो यात्रियों को गंभीर हालत होने के कारण लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बस में सवार सभी यात्री बताये जा रहे नेपाल के रहने वाले हैं। नेपाल सरकार को घटना की सूचना दे दी गयी है।