Goa Stampede: गोवा के शिरगांव मंदिर ‘जात्रा’ में भगदड़, 6 की मौत, 50 से अधिक घायल
गोवा के शिरगांव में आयोजित श्री लेराई जात्रोत्सव के दौरान मची भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार देर रात हुई। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को मापुसा के गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Goa Stampede: गोवा के शिरगांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां आयोजित प्रसिद्ध श्री लयराई यात्रा (धार्मिक तीर्थयात्रा) के दौरान भगदड़ मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा शुक्रवार देर रात हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। हादसे में घायल हुए लोगों को गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा के नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोवा कांग्रेस ने घटना पर दुख जताया है।
पढ़े : 208 साल बाद घर लौटेगी मराठा शौर्य की पहचान, लंदन से भारत आ रही रघुजी भोसले की स्वर्णजड़ित तलवार!
गोवा के शिरगांव मंदिर में शुक्रवार को वार्षिक जात्रा (धार्मिक जुलूस) के दौरान मची भगदड़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब भारी भीड़ में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मची अफरा-तफरी, लोग एक-दूसरे पर गिरे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगदड़ के दौरान स्थिति काफी भयावह हो गई थी और लोग एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते निकलने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गईं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने अभी तक भगदड़ के पीछे की वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, अत्यधिक भीड़ और उचित व्यवस्था न होने के कारण यह हादसा हुआ।
Goa Congress is deeply saddened by the stampede at Jatrotsav of Shree Lairai Devi,Shirgao. We condemn this tragic incident and offer heartfelt condolences to the families who lost their loved ones. Wishing a speedy recovery to all those injured. @DrAnjaliTai @ViriatoFern pic.twitter.com/Ut0Db1RZzs
— Goa Congress (@INCGoa) May 3, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कांग्रेस ने हादसे पर जताया दुख
गोवा कांग्रेस ने शिरगांव में हुए हादसे पर दुख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने लिखा, “श्री लाराई देवी शिरगांव के जातरोत्सव में हुई भगदड़ से बेहद दुखी हैं। हम इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हैं और उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV