UP Bijnor News: गुड़ खांडसारी क्रेशर उद्योग से जुड़े उद्यमियों की प्रदेश स्तरीय बैठक
State level meeting of entrepreneurs associated with Jaggery Khandsari Crusher Industry
UP Bijnor News: बिजनौर के शहनाई बैंकट हाल में गुड़ खांडसारी क्रेशर उद्योग से जुड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्यमियों की एक प्रदेश स्तरीय बैठक विकास कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता मैं आयोजित की गई। गुड़ खांडसारी क्रेशर उद्योग के समक्ष आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए,आईआईए से सहयोग की मांग की गई है। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए उद्यमियों ने अपने-अपने विचार रखें।
बिजनौर गुड़ खांडसारी क्रेशर उद्योग से जुड़े उद्यमियों की प्रदेश स्तरीय एक बैठक गुड़ खांडसारी उत्पादक संघ बिजनौर के तत्वाधान में सम्पन्न हुई।जिसमें विशेष रूप से आईआईए बिजनौर चैप्टर के सदस्यों व पदाधिकारीयों को आमंत्रित किया गया।और गुड़ खाण्डसारी उद्योग के समक्ष उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आईआईए से सहयोग की अपेक्षा की गई।
इस अवसर पर विकास कुमार अग्रवाल डिवीज़न चेयरमैन आईआईए मुरादाबाद, डिवीज़न व चैप्टर चेयरमैन अवनीश अग्रवाल ने इस्मा द्वारा गुड़ खाण्डसारी उद्योग के विरुद्ध भारत सरकार को दिए गए प्रत्यावेदन की भर्स्तसना करते हुए उसके विरुद्ध भारत सरकार व प्रदेश सरकार के समक्ष पत्राचार करने व अन्य सभी कार्यवाहीयों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।गुड़ खांडसारी उत्पादक संघ के सचिव अशेन्द्र सिंघल व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल द्वारा उद्योगों (MSME ) के लिए आईआईए द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।इस अवसर पर आईआईए बिजनौर चैप्टर से कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार,वाईस चेयरमैन मनीष गोयल,वीरेश कुमार,भूपेंद्र सिंह,भोलू भाई,अंशुल सिंघल, सहित मुरादाबाद,अमरोहा,धनोरा,लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर व बिजनौर के उद्यमियों की उपस्थिति रही।