Sub Inspector commits suicide: मेरठ में दरोगा ने गोली मारकर किया सुसाइड, सहारनपुर में थी तैनाती
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वर्तमान में दरोगा इंद्रजीत सिंह की सहारनपुर में तैनात थे। वे मेरठ के पुलिस लाइन में सपरिवार रहते थे। सहारनपुर की सिटी कोतवाली की सराय चौकी में तैनात इंद्रजीत सिंह दो दिन की छुट्टी लेकर अपने घर मेरठ पुलिस लाइंस आये आया हुए थे।
मेरठ। बृहस्पतिवार को पुलिस लाइंस में एक दरोगा ( Sub Inspector) खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने वाला दरोगा सहारनपुर में तैनात था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। वह मौत के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वर्तमान में दरोगा इंद्रजीत सिंह की सहारनपुर में तैनात थे। वे मेरठ के पुलिस लाइन में सपरिवार रहते थे। सहारनपुर की सिटी कोतवाली की सराय चौकी में तैनात इंद्रजीत सिंह दो दिन की छुट्टी लेकर अपने घर मेरठ पुलिस लाइंस आये आया हुए थे।
यह भी पढेंः Friend’s murder: पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
एसपी सिटी ने बताया कि दरोगा इंद्रजीत सिंह ने मेरठ में सरकारी आवास में खुद सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर मार ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
एसपी सिटी ने आगे कहा कि दरोगा 1998 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए था। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। आखिर दरोगा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस छानबीन कर रही है ।