बदायूं : थाना अलापुर के ककराला में एक नाबालिग ने आम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। पर लटकता मिला। बताया जा रहा है कि परिजनों से नाराज होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर थाना अलापुर और फोरेंसिक की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
घटना थाना अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला स्थित अली नगला कंकरिया हार की है। कस्बे के बार्ड संख्या 20 के रहने वाले अवुशान (15) पुत्र नाजिम खां किसी बात पर नाराज होकर घर से सोमवार को सुबह 11 बजे चला गया था। लगभग शाम पांच बजे अमरूद के बाग स्वामी हफीज खां के बंटाईदार ने बाग में किसी संदिग्ध के फंदे पर लटके होने की सूचना दी। सूचना पर थाना इंचार्ज एसके सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज मायाराम तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान अवुशान के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड से लटके फंदे से उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों के इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया गया है।