ट्रेंडिंगन्यूज़

परिजनों से नाराज होने पर आत्मघाती कदम, फंदा लगाकर पेड़ से लटक गया नाबालिग

बदायूं : थाना अलापुर के ककराला में एक नाबालिग ने आम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। पर लटकता मिला। बताया जा रहा है कि परिजनों से नाराज होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। इंस्पेक्टर थाना अलापुर और फोरेंसिक की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

घटना थाना अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला स्थित अली नगला कंकरिया हार की है। कस्बे के बार्ड संख्या 20 के रहने वाले अवुशान (15) पुत्र नाजिम खां किसी बात पर नाराज होकर घर से सोमवार को सुबह 11 बजे चला गया था। लगभग शाम पांच बजे अमरूद के बाग स्वामी हफीज खां के बंटाईदार ने बाग में किसी संदिग्ध के फंदे पर लटके होने की सूचना दी। सूचना पर थाना इंचार्ज एसके सिंह, पुलिस चौकी इंचार्ज मायाराम तथा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम दारोगा ने खुद को ब्राह्मण बताकर हिन्दू युवती को प्रेमजाल में फंसाया,दो साल तक करता रहा दुष्कर्म, युवती का करा देता था गर्भपात

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान अवुशान के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड से लटके फंदे से उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों के इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया गया है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button