उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

UP Top News Today : मेरठ में किडनैपिंग, धमकी और वसूली मामले में कॉमेडियन सुनील पाल का सनसनीखेज खुलासा

कॉमेडियन सुनील पाल को 2 दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में शो करने के लिए बुक किया गया था। इसके लिए वह 2 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट (delhi flight) के जरिए आए। सुनील पाल का आरोप है कि शो कराने वाले 5-6 आरोपियों ने दिल्ली एयर पोर्ट (delhi airport) से ही उनका अपहरण कर लिया।

Sunil Pal Kidnapping Case: कॉमेडियन सुनील पाल ने दिल्ली एयरपोर्ट से अपहरण कर मेरठ में 24 घंटे बंधक बनाए जाने का दावा किया है। किडनैपर्स ने फिरौती में लगभग आठ लाख रुपये वसूल कर मेरठ के ज्वेलर्स से सोना खरीदा। सुनील पाल के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ऑनलाइन भुगतान किया गया।

मुंबई के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप की खबर हाल ही में सुखिर्यों में रही। लेकिन जैसे-जैसे इसकी परतें खुल रही हैं। सस्‍पेंस बढ़ता जा रहा है। सुनील पाल की ओर से बताया गया कि का दिल्ली एयर पोर्ट से अपहरण कर उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा गया। किडनैपर्स उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्‍हें मेरठ ले गए, यहीं के एक घर में उन्‍हें रखा गया। इसके बाद वसूली गई फिरौती की रकम से बदमाशों ने जूलरी खरीदी। इस ज्‍वेलर का बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है, साथ ही बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पढ़े यह भी: सुल्तानपुर में कलेक्शन एजेंट की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

सुनील पाल के अनुसार, फिरौती की रकम का इस्तेमाल मेरठ के ज्वैलर्स से आभूषण खरीदने में किया गया और फिर यह रकम सुनील पाल के फोन के जरिए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद सुनील पाल को मुम्बई वापस जाने के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराने के लिए 20,000 रुपए देकर छोड़ा दिया गया। सुनील पाल की पत्नी की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

ज्‍वेलर्स की दुकान से दो किडनैपर्स की सीसीटीवी फुटेज मिली है। मेरठ एसएसपी ने भी मामले की जांच की बात कही है। मुंबई पुलिस से बातचीत में उन्‍हें अपहरणकर्ताओं के बारे में जानकारी मिली है।

यह था पूरा मामला


कॉमेडियन सुनील पाल को 2 दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में शो करने के लिए बुक किया गया था। इसके लिए वह 2 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट (delhi flight) के जरिए आए। सुनील पाल का आरोप है कि शो कराने वाले 5-6 आरोपियों ने दिल्ली एयर पोर्ट (delhi airport) से ही उनका अपहरण कर लिया।

See also News: Latest Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर 

दोस्‍तों से मंगाए पैसे

उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर किडनैपर्स उसे सात सीटों वाली गाड़ी में मेरठ ले गए। आंखों पर पट्टी बंधी होने के कारण वह कुछ भी नहीं देख पा रहा था। अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल को एक घर में बंधक बनाकर उससे उसके दोस्तों को फोन करवाया और उसके खाते में करीब आठ लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

सर्राफा व्यापारियों के खाते में फिरौती की रकम भेजी गई

किडनैपर्स ने फिरौती की रकम दो सर्राफा व्यापारियों के खाते में मंगाई। इसमें एक थाना सदर बाजार क्षेत्र के आकाशगंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपये के जूलरी ली गई, फिरौती की दूसरी खेप से लालकुर्ती थाना क्षेत्र के अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपये के आभूषण खरीदे गए। दोनों ही दुकानों से सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल बनवाए गए।

आधार और पैन कार्ड भी किया इस्तेमाल

सुनील पाल ने चोरों को अपना पैन और आधार कार्ड दिए ताकि वे खरीदारी कर सकें। सुनील पाल के मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसे ज्वैलर के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। काम पूरा होने के बाद किडनैपर्स सुनील पाल को मेरठ की सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। मेरठ पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब ज्वेलर्स अक्षित सिंघल को खाता फ्रीज होने और मुंबई पुलिस की कॉल आई। इसके बाद अक्षित सिंघल ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दी। वही एसएसपी एसएसपी विपिन ताडा कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और  Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करेंYOUTUBE NationalWhatsApp Channels FACEBOOKINSTAGRAMWhatsApp ChannelTwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV  

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button