Swara’s Interfaith Family: चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई…. हर धर्म की रस्मों से पाल रही हैं बेटी, बोलीं- मैं किसी चीज में अविश्वास नहीं करती
स्वरा ने हिंदू होकर मुस्लिम से शादी रचाई है, जिसके कारण वो अक्सर लोगों के निशाने पर रहती हैं, लेकिन वो चुप नहीं बैठतीं और ट्रोलर्स को करारा जवाब भी देती नजर आती हैं। हाल ही में स्वरा ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी की परवरिश सभी धर्मों के रीति-रिवाज के अनुसार कर रही हैं।
Swara’s Interfaith Family: स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद के साथ दूसरे धर्म में शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वो अपनी बेटी राबिया रामा को सभी धर्मों के रीति-रिवाज से पालन-पोषण कर रही हैं। उनकी मल्टीकल्चरल परवरिश ने बेटी के लिए उनकी पैरेंटिंग स्टाइल को एक आकार दिया है।
पढ़ें :‘गांधारी’ की शूटिंग खत्म: तापसी पन्नू ने साझा किया संघर्ष और संतोष का अनुभव
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दूसरे धर्म में शादी करने के बाद से ही वो और ज्यादा निशाने पर रहती हैं, लेकिन वो चुप नहीं बैठतीं और हेटर्स को करारा जवाब भी देती हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपनी बेटी की परवरिश सभी धर्मों के रीति-रिवाज के अनुसार कर रही हैं।
2023 की शुरुआत में, स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी की। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। साल 2023 में सितंबर में स्वरा ने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया।
‘बेटी के लिए सभी धर्मों की रस्में निभाते हैं’
‘रांझणा’ अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं किसी भी चीज में अविश्वास नहीं करती। जब राबिया का जन्म हुआ तो मैंने फहाद से कहा चलो सभी रस्में निभाते हैं। चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई। जो भी उसे सुरक्षित रखे, उसे निभाते हैं। हमने सबकुछ किया। वास्तव में एक समय बाद मैंने मजाक में कहा- कोई ईसाई रिचुअल भी है क्या?’ स्वरा के पति फहाद ने कहा, ‘ये राबिया को बचाने का उनका तरीका है। ये सुनिश्चित करना कि वो हर परंपरा की समृद्धि के साथ बड़ी हो।’
इस तरह से सीख देते थे पापा
स्वरा ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “मेरे पिता मुझे रामायण और महाभारत की कहानियाँ सुनाया करते थे क्योंकि मैं खाना नहीं खाती थी।” निष्कर्ष बताने से पहले, वह चरमोत्कर्ष से ठीक पहले रुकते थे और मुझसे अपना खाना पूरा करने के लिए कहते थे। ये हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का एक सहज तरीका था।’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वो कहती हैं, ‘जब भी राबिया बीमार होती है या खांसी भी आती है तो मैं तुरंत फहाद से प्रार्थना करने के लिए कहती हूं। इन रिचुअल्स में कुछ सुकून देने वाली बात है। वे सदियों की देखभाल करते हैं।’
2022 में पर्दे पर आई थीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा को 2022 में ‘जहां चार यार’ और ‘मिमांसा’ में देखा गया था। अब वो ‘मिसेज फलानी’ में नजर आएंगी। फिलहाल, वो अपनी बेटी की परवरिश में ज्यादा मशगूल हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV