Team India 2025 Schedule: कब और किस टीम के साथ मैच खेलेगी टीम इंडिया, जानें साल 2025 का पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के शेड्यूल की बात करें तो यह 4 अगस्त तक फाइनल हो चुका है। इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद घर आना है और यहां 8 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया खेलेगी और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है। इंग्लैंड के दौरे तक मैचों की डेट फाइनल हो चुकी है। उसके बारे में आप यहां जान लीजिए।
Team India 2025 Schedule: टीम इंडिया का नए साल का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और कई द्विपक्षीय सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम को खेलनी है।
भारतीय टीम (team india) के लिए हर बार की तरह साल 2025 भी बहुत बिजी रहने वाला है। लगभग हर महीने टीम इंडिया को कहीं ना कहीं मुकाबले खेलते हुए नजर आएगी। इस साल एक ICC इवेंट टीम इंडिया का निश्चित है, जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World test championship) के फाइनल में खेलने की आधी-अधूरी उम्मीदें जिंदा हैं। इसके अलावा साल का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप होगा। भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज जनवरी से ही खेलना शुरू कर देगी। इसके बाद दिसंबर तरह शेड्यूल मैचों से पैक्ड है। बुधवार एक जनवरी से शुरू हो रहे नए साल में टीम इंडिया (team india) का शेड्यूल कैसा रहने वाला है, ये आप यहां जान लीजिए।
पढ़े: सावधान! नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, यूपी में 6 डिग्री गिर सकता है पारा
टीम इंडिया का 2025 का FTP
जनवरी- australia के खिलाफ सिडनी में 3 जनवरी से आखिरी test(अवे)
जनवरी-फरवरी – 3 वनडे और 5 T20 बनाम england (घर पर)
फरवरी-मार्च – ICC चैंपियंस ट्रॉफी (Pakistan और Dubai)
अप्रैल-मई – IPL 2025
जून – WTC Finals (अगर क्वॉलिफाई करे तो)
जून-जुलाई-अगस्त – 5 टेस्ट बनाम england (अवे)
अगस्त – 3 oneday और 3 T20आई बनाम Bangladesh (अवे)
सितंबर- अक्टूबर – Asia cup T20 (न्यूट्रल वेन्यू)
अक्तूबर – 2 टेस्ट मैच बनाम west indies (WTC 2025-27) (घर पर)
अक्टूबर-नवंबर – 3 oneday और 5 T20I बनाम australia (अवे)
नवंबर-दिसंबर – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 oneday और 5 T20I बनाम southafrica (घर )
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
टीम इंडिया का 2025 का शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 के शेड्यूल की बात करें तो यह 4 अगस्त तक फाइनल हो चुका है। इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद घर आना है और यहां 8 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया खेलेगी और फिर आईपीएल शुरू हो जाएगा। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के दौरे पर निकलना है। इंग्लैंड के दौरे तक मैचों की डेट फाइनल हो चुकी है। उसके बारे में आप यहां जान लीजिए।
3 जनवरी से India vs Australia पांचवां टेस्ट सीरीज
22 जनवरी को India vs england पहला टी20 मैच
25 जनवरी को India vs england दूसरा टी20 मैच
28 जनवरी को India vs england तीसरा टी20 मैच
31 जनवरी को India vs england चौथा T20 मैच
2 फरवरी को india vs england पांचवां T 20 मैच
6 फरवरी को india vs england पहला वनडे मैच
9 फरवरी को india vs england दूसरा वनडे मैच
12 फरवरी को india vs england तीसरा वनडे मैच
20 फरवरी को CT में india vs bangladesh मैच
23 फरवरी को CT में india vs pakistan मैच
2 मार्च को CT में india vs newzealand मैच
4 मार्च को CT का semi final (अगर क्वॉलिफाई किया तो)
9 मार्च को CT का final (अगर क्वॉलिफाई किया तो)
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
IPL 2025
11 जून को WTC final (अगर क्वॉलिफाई किया तो)
20 जून से पहला test match इंग्लैंड में
2 जुलाई से दूसरा test match इंग्लैंड में
10 जुलाई से तीसरा test match इंग्लैंड में
23 जुलाई से चौथा test match इंग्लैंड में
31 जुलाई से पांचवां test match इंग्लैंड में
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV