Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सीएम चेहरे पर तेजस्वी यादव का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बैठक हुई। इस बैठक में महागठबंधन के सीएम चेहरे पर चर्चा काफी अहम मानी जा रही है। सीएम चेहरे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा, हम मिल बैठकर तय करेंगे।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनावों के कारण कांग्रेस राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है, लेकिन सीट बंटवारे और सीएम के चेहरे को लेकर गठबंधन के भीतर एक झंझट है। इस बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 15 अप्रैल को बैठक हुई जिसे सीएम फेस की चर्चा को लेकर काफी अहम माना जा रहा था। इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, हम साथ बैठ कर फैसला करेंगे।
पढ़े : महज तीन दिन पहले CM नीतीश ने किया था 3831 करोड़ के पुल का उद्घाटन, फिर कैसे आ गई दरार?
दिल्ली में राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद उनसे सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, आप लोग चिंता मत कीजिए। हम मिल बैठकर इस पर फैसला लेंगे।
क्या कहा तेजस्वी यादव ने?
हालांकि पार्टी की बैठक में सीएम के लिए तेजस्वी यादव का चेहरा तय हुआ या नहीं, इस बारे में तेजस्वी यादव ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने बार-बार कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम सब मिलकर बिहार को आगे ले जाएंगे। बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। हम मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है।
#WATCH | Delhi: RJD leaders Tejashwi Yadav and Manoj Jha meet Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress President Mallikarjun Kharge, as they arrive at the latter's residence for a meeting ahead of the Bihar assembly elections.
— ANI (@ANI) April 15, 2025
Video source: AICC pic.twitter.com/GPx1nBHfBw
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कांग्रेस और आरजेडी के बीच खींचतान
यह सच है कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की राह एक जैसी होगी, लेकिन सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। जिस तरह से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने खुद तेजस्वी के नाम का खुलकर ऐलान किया है। वहीं, कांग्रेस अभी भी साफ नहीं है कि वो सीएम कैंडिडेट के तौर पर तेजस्वी यादव का समर्थन करेगी या नहीं। कांग्रेस इस बात से सहमत नहीं है कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बनाया जाए। इस बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच ये मुलाकात काफी अहम है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV