कुपवाड़ा: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार को हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी लश्कर आतंकी सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने जिस इलाके को घेर रखा है, उसमें दो से तीन आतंकवादी छिपे हैं। सुरक्षा बलों ने उनकी तलाशी के लिए अभियान चला रखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये आतंकवादी भी जल्द ही सुरक्षा बलों के निशाने पर होंगे।
जम्मू कश्मीर के पुलिस आईजी विजय कुमार के हवाले से बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगह हुई, जिसमें एक आतंकवादी कुपवाड़ा में मारा गयी, जिसकी पहचान पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शौकत अहमद शेख के रुप में हुई है। शौकत अहमद शेख लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों और 28 आरआर के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। इसके अलावा दूसरा आतंकवादी कुलगामा के गुज्जरपोरा इलाके में ढेर कर दिया गया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इसके अलावा दो से तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है।सुरक्षा बल उनके भी सफाये के प्रयासों में लगी हुए हैं।