अमरोहा(यूपी)। जनपद की तहसील हसनपुर में निकाह के लिए दुल्हन और उसके परिजन व रिश्तेदार दूल्हे व बारातियों के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन दूल्हा अपने घर को ताला लगाकर परिवार संग फरार हो गया। दूल्हे के परिवार सहित गायब होने पर हसनपुर पुलिस ने दूल्हे को काफी तलाशा लेकिन दूल्हा हाथ नहीं लग सका।
दूल्हे के ऐन मौके पर धोखा देने से दुल्हन के शादी होने के अरमान टूट गये। हसनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नयी तहरीर दी गयी है, जबकि इससे पहले भी दूल्हे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गयी थी, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दोनो पक्षों के निकाह करने पर राजी होने के कारण पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की थी।
बताया गया है कि हसनपुर के रहने वाले एक युवती व युवक का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक युवती को शादी करने का झांसा देकर उससे यौन संबंध बनाता रहा था। लड़की ने जब शादी करने पर दवाब डाला तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इस पर युवती ने हसनपुर कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर देकर सालों से बलात्कार करने का आरोप लगाया।
इसका पता चलने पर युवक व उसके परिजनों ने युवती के परिजनों पर समझौते करने पर दवाब डाला। दोनो पक्षों के लोग हसनपुर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से इस शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने की गुजारिश करते हुए युवक-युवती का निकाह करने पर रजामंदी जताई। युवक के निकाह करने के सहमत होने पर युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली।
युवक पक्ष ने बेहद सादे ढंग से निकाह करने के दिन तय कर दिया। लेकिन निकाह के लिए निर्धारित दिन में दोपहर तक को युवक का परिवार शहर में अपने घर रहा, जबकि रात को निकाह पढा जाना था, लेकिन शाम से समय युवक ने दूल्हे के पोशाक भी पहनी, लेकिन वह घर को ताला लगाकर युवती के घर पहुंचने के बजाय परिवार संग शहर छोड़कर भाग गया। अब पुलिस फरार दूल्हे व उसके परिजनों को तलाश कर रही है।