गैंगस्टर दूल्हा बारात लेकर निकला था दुल्हन लेने, पुलिस ने मंडप पहुंचते ही गिरफ्तार कर भेजा जेल
अमरोहा नगर कोतवाली ने कैलसा बाइपास स्थित बैंकट हॉल से गैंगस्टर दूल्हे अरविन्द की गिरफ्तारी की गयी। दूल्हा जाली नोट छापने का धंधा करने वाले गिरोह का सदस्य था। 24 नवंबर को नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। वह नगर कोतवाली का वांछित अपराधी था।
अमरोहा। एक गैंगस्टर का घर में दुल्हन लाने का सपना ऐन मौके पर टूट गया। गैंगस्टर दूल्हा बारात लेकर घर से निकला भी, घुडचढी भी हुई, लेकिन जैसे ही वह मंडप पहुंचा, पुलिस भी वहां पहुंच गयी। पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित दूल्हे को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया। घटना को लेकर शहर भर में खूब चर्चा रही।
अमरोहा नगर कोतवाली ने कैलसा बाइपास स्थित बैंकट हॉल से गैंगस्टर दूल्हे अरविन्द की गिरफ्तारी की गयी। दूल्हा जाली नोट छापने का धंधा करने वाले गिरोह का सदस्य था। 24 नवंबर को नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। वह नगर कोतवाली का वांछित अपराधी था।
यह भी पढेंः मुख्य सचिव ने कहा- यूपी में फरवरी में आयोजित होगा जी-20 सम्मेलन, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये
दूल्हे अरविन्द के आपराधिक इतिहास बारे में दुल्हन को पता चला। तो दुल्हन ने भी उससे शादी करने से इंकार कर दिया। सीओ क्राइम श्वेताभ भास्कर बताया कि अरविन्द कुमार पुत्र अनिल कुमार, निवासी मौहल्ला अहमदनगर, थाना-नगर कोतवाली अमरोहा गैंगस्टर में वांछित था। पुलिस को उसके कैलसा बाईपास स्थित एक बैंकट हॉल से गिरफ्तार किया गया। अदालत के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।