UP Jhansi News: शिकारी का हुआ शिकार, सांप को पकड़कर जहर निकालने गया सपेरा, सांप ने डसा और हुई मौत
The hunter became the victim, the snake charmer caught the snake and went to extract the poison, the snake bit him and he died
UP Jhansi News: आपने हमेशा सुना होगा कि शिकारी शिकार करने गया था और खुद शिकार हो गया। कुछ ऐसी ही घटना झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां सांप को पकड़ने गए सपेरा को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसे अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि, लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम सैपुरा में एक मंदिर पर 35 वर्षीय संतोष नाम का सपेरा रहता था, जो सपेरा जाति का था। जिसका काम जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का था और इस काम को उसे ग्रामीण कुछ पैसे और खाने पीने का राशन देते थे। आज भी यही हुआ कि संतोष को ग्रामीणों ने सूचना दी, जिसकी सूचना पर संतोष सांप को पकड़ने पहुंचा और उसने सांप को पकड़ने के बाद उसे डिब्बे में बंद कर दिया। ग्रामीणों ओर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जब वह सांप का जहर निकाल रहा था, तभी उसे सांप ने डस लिया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। जिसे ग्रामीण आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना लहचूरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।