Live UpdateSliderउत्तर प्रदेश

latest News Bijnor UP: जिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक

Latest news bijnor up: जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि बैराज घाट पर शवदाह स्थान के समीप स्थित गंदा नाले की जल्द से जल्द सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गंगा बैराज घाट पर स्थित पिट को कवर कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंगल यूज एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने के लिए निरंतर छापेमारी की कार्यवाही एवं सिंगल यूज व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उत्पादन करने वाली इकाइयों,डिस्ट्रीब्यूशन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।उन्होंने वायु प्रदूषण के मानकों का अनुपालन न करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने गंगा तटीय स्थित ग्रामों को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हमें शासकीय प्रयासों के साथ-साथ जन सहयोग की भावना के साथ भी इस क्षेत्र में गंभीरतापूर्वक प्रयास करने होंगे।उन्होंने बायोमेडिकल वेस्ट को राजकीय एवं प्राइवेट हॉस्पिटल व वेटनरी हॉस्पिटल से शत प्रतिशत एकत्रीकरण एवं उचित निस्तारण की कार्यवाही एवं निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा वन विभाग के तत्वाधान आयोजित जिला गंगा समिति की बैठक के निर्धारित दस बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया,कि अपने विभाग द्वारा कराए गए विभिन्न क्रिया कलापों एवं कार्यक्रमों की सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति की भी समीक्षा की गयी।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल है,जिसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और वातावरण को स्वच्छ बनाना है।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष आवश्यकतानुसार माइक्रो प्लान बनाना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण किए जाने के पश्चात उसकी जियो टैगिंग के लिए भी पूर्व में ही प्लान बनाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, प्रभागीय वनाधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button